img-fluid

DIG और SP ने दौड़ते हुए तय किया 15 KM का सफर, जाने क्या था कारण

March 22, 2022

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh) में सड़क पर दौड़ते हुए दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों (chhatarpur dig vivek raj singh running) का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों अधिकारियों को देखकर आमलोगों के लिए पहचानना मुश्किल है, ये कौन हैं। दोनों ने हॉफ पैंट और टीशर्ट में 15 किमी की दौड़ लगाई है।


सड़क पर दौड़ लगाते दोनों आईपीएस अधिकारी छतरपुर जिले (dig and sp running till 15 km) में पदस्थ हैं। एक छतरपुर डीआईजी विवेक राज सिंह (DIG Vivek Raj Singh) और दूसरे एसपी सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) हैं। वायरल वीडियो बिजावर थाना क्षेत्र के जटाशंकर धाम का है। दोनों जब दौड़ लगा रहे थे, तब उनकी गाड़ियां पीछे-पीछे चल रही थीं। विवेक राज सिंह ने बताया की वह और एसपी सचिन शर्मा यह देखना चाहते थे कि उनकी पुलिस कितनी अलर्ट है। इसीलिए दोनों अधिकारियों ने बिजावर से लेकर जटाशंकर 15 किलोमीटर तक दौड़ लगानी शुरू कर दी।

डीआईजी विवेकराज का कहना है कि इन दिनों शिवधाम जटाशंकर में सबसे अधिक भीड़ होती है। बिजावर अनुभाग में आने वाले थाने एवं चौकियों की पुलिस किस तरह अलर्ट है और कैसे काम कर रही है, यही जानने के लिए हमने औचक निरीक्षण किया।

Share:

ट्राईसाइकिल पाकर अच्छे लाल के चेहरे में आई खुशियों की मुस्कान

Tue Mar 22 , 2022
शहडोल। जयसिंहनगर तहसील (Jaisinghnagar Tehsil) के ग्राम बनचाचर निवासी दिव्यांग अच्छे लाल यादव ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर कलेक्टर वंदना वैद्य से अपनी दिव्यांगता और दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए ट्राईसाइकिल (tricycle) की मांग की। कलेक्टर ने उसकी समस्या सुनकर तत्काल उसे ट्राईसाइकिल दिलाई। अच्छे लाल यादव ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved