नई दिल्ली (New Delhi) । अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा महीना फरवरी समाप्त होने वाला है और तीसरे महीने मार्च (march) की शुरुआत होने वाली है. हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि मार्च का महीना उनके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा. लेकिन ग्रह-नक्षत्रों (planets and stars) की चाल कुछ अलग ही इशारा कर रही है. ज्योतिष गणना (astrology calculations) के अनुसार, मार्च का महीना आर्थिक मोर्चे पर चार राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए इन अनलकी राशियों के बारे में जानते हैं.
वृषभ- नौकरी में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी. लेकिन महीने के अंत में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में घाटा हो सकता है. व्यापार के सिलसिले में यात्राएं करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
मिथुन- आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव आ सकता है. खर्चों में इजाफा होगा और आय के साधन प्रभावित होंगे. आर्थिक मोर्चे पर सावधानी से फैसले लें. निवेश करने में जल्दबाजी न दिखाएं. इस महीने उधार का लेन-देन बिल्कुल न करें. उधार दिया रुपया वापस मिलने की संभावना कम रहेगी.
कर्क- इस महीने कर्क राशि वालों के अप्रत्याशित खर्च बढ़ेंगे, जिसकी आपने कल्पना नहीं की थी. आर्थिक तौर पर बड़ा निर्णय लेने के लिए यह समय अच्छा नहीं है. किसी भी तरह का व्यावसायिक निवेश करने से बचें. घर, दुकान, वाहन या संपत्ति की खरीदारी करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. हालांकि इस माह आपको आपको गुप्त धन प्राप्त हो सकता है.
कुंभ- आपके खर्च बहुत ज्यादा हो सकते हैं. इस महीने आप दोनों हाथों से धन लुटाएंगे. इससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. धन संचय करने में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. इस महीने आमदनी कम और खर्चा अधिक रहेगा. बेवजह के खर्चों पर लगाम कसें. आपको धन का सदुपयोग करने पर ध्यान देना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved