नई दिल्ली (New Dehli)। बीसीसीआई चयन समिति (bcci selection committee)और कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head coach Rahul Dravid)के नेतृत्व वाला भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड (Indian Team Management England)के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले कुछ खिलाड़ियों(Some players before the final test)को लेकर असमंजस में है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले अभी काफी समय है, लेकिन केएल राहुल की फिटनेस ने भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया है। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में असुविधा महसूस करने के बाद एक विशेषज्ञ से परामर्श करने के लिए लंदन गए हैं। चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन टेस्ट मैचों से बाहर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई रजत पाटीदार को उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते रणजी ट्रॉफी के लिए उन्हें रिलीज करना चाहता है।
2 मार्च को बीसीसीआई इस पर फैसला ले सकता है जब टेस्ट स्क्वॉड के सभी खिलाड़ी चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे। बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस रिलीज में बताया था कि राहुल 90 प्रतिशत फिट हैं, अगर वह पूरी फिटनेस हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो पाटीदार स्क्वॉड से बाहर हो जाएंगे। वहीं अगर राहुल फिट नहीं हो पाते तो टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार के साथ ही जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता पाटीदार को भारत की टेस्ट टीम से रिलीज करना चाहते हैं ताकि वह 2 मार्च को विदर्भ के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल सकें। पाटीदार सीरीज में अब तक मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं। छह पारियों में उनका 32 के हाइएस्ट स्कोर के साथ 63 ही रन बनाए है और वह पहले ही दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नंबर 4 स्थान मिलने के बावजूद जिस तरह से उन्होंने कुछ मौकों पर अपना विकेट फेंका है, उसने चयनकर्ताओं को चिंतित कर दिया है।
एक सूत्र ने बताया “आदर्श रूप से, टीम प्रबंधन चाहता है कि पाटीदार रणजी सेमीफाइनल खेलने जाएं और कुछ फॉर्म हासिल करें। लेकिन यह राहुल की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। यदि राहुल अनुपलब्ध हैं तो उन्हें टीम के साथ रुकने के लिए कहा जा सकता है। भले ही देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका क्यों ना मिले। दरअसल, टीम प्रबंधन को कन्कशन विकल्प के रूप में टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved