• img-fluid

    मप्र में 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खुलना मुश्किलः शिक्षा मंत्री परमार

  • January 27, 2022

    भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने संकेत दिये हैं कि कोरोना की यही स्थिति रही तो आगामी 31 जनवरी के बाद भी स्कूल नहीं खुलेंगे।

    स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बुधवार को बैतूल पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल होगा। मंत्री परमार ने कहा कि स्कूल खोलना या बंद करना संक्रमण की परिस्थिति पर निर्भर करता है। संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को लेकर लगातार प्रदेश सरकार मॉनीटरिंग कर रही है। इसकी समीक्षा की जाएगी और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में सभी की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकती है। सरकारी स्कूलों में तो यह बिल्कुल भी नहीं हो सकती। ऑनलाइन पढ़ाई एक कामचलाऊ व्यवस्था है। इसलिए हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को कहा है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहें, जिससे पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।

    शिक्षकों से संपर्क कर दूर करें कठिनाई
    पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह दौर ऐसा है कि स्कूल बंद है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को एक-दूसरे के संपर्क में रहने की जरूरत है। यदि विद्यार्थियों को कोई कठिनाई आ रही है तो वह शिक्षक से संपर्क बनाकर उनसे मिले और अपनी कठिनाई दूर करें। इसी तरह से शिक्षक भी बच्चों के संपर्क में किसी भी माध्यम से रहे ताकि पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।

    उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी थी। इसके बाद से ही ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। मंत्री परमार ने कहा कि हम समीक्षा करने के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार करेंगे।

    मप्र में 24 घंटे में 8 मौतें, 9966 नये संक्रमित

    इधर, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इंदौर-जबलपुर में 2-2, भोपाल, छतरपुर, विदिशा और छतरपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। प्रदेश में 8 दिन के अंदर 41 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 9966 नये मामले सामने आए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महाराष्ट्र में आज मिले 35756 नए कोरोना संक्रमित, 79 कोरोना मरीजों की मौत

    Thu Jan 27 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना के 35756 नए संक्रमित मरीज (35756 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 79 कोरोना मरीजों की मौत (79 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 298733 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 22364 एक्टिव कोरोना मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved