भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम के अलग-अलग नजारे देखे जा रहे हैं। किसी हिस्से में बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तो किसी जिले में हालात सूखे जैसे बनते जा रहे हैं, जिससे किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दमोह में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से यहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। जिला मुख्यालय पर अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
शहर का बस स्टैंड और यहां बना काम्प्लेक्स तालाब की शक्ल में आ गया है तो दुकानों में पानी भर गया है। यही आलम दमोह के बर्तन बाजार और नया बाजार क्षेत्र का है, जहां सड़कों का पानी लोगों की दुकानों और घरों में भरा हुआ है। उधर नीमच में 25 जून के बाद अब तक बारिश नहीं होने के कारण यहां बोई गई सोयाबीन की फसलें मुरझाने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी और उन्हें दोबारा बोवनी करना पड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved