img-fluid

अमृतपाल पर एक्शन को लेकर परिवार में ही मतभेद, मां-बाप और चाचा के बयान अलग-अलग

April 23, 2023

नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद परिवार की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. परिवार में माता-पिता और चाचा के बयान अलग-अलग हैं. मां बलविंदर कौर का कहना है कि उनके बेटे ने सरेंडर किया है तो दूसरी ओर चाचा ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी की है. अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. हम बहुत खुश हैं कि हमारे बेटे ने सरेंडर कर दिया है.

वहीं, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस उनके बेटे को झूठे मामलों में फंसाना चाहती है. हम अपने बेटे से मिलने के लिए जल्द ही असम जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरेंडर करने से पहले सिख जीवन जीने वाले हमारे बेटे ने नहाया और पांच श्लोक पढ़े और गुरुद्वारा साहिब में सभा को संबोधित किया और फिर खुद को एक सिख के रूप में सरेंडर कर दिया.

माता-पिता का कहना है कि सरकारें अमृतपाल सिंह की छवि को खराब कर रही हैं. अमृतपाल सिंह की मां ने कहा कि हम संगत से अपील करते हैं कि खालसा वीहिर दीक्षा दी जाए. वे परेशान करना चाहते थे. उनका कहना था कि जब ये पुलिस अधिकारी जूते लेकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए तब भी शिष्टाचार टूटा था.


गिरफ्तारी पर अमृतपाल के चाचा ने दिया यह जवाब
दूसरी ओर चाचा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सवा सात बजे के आसपास पता चला कि पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस गुरुद्वारे में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया उसी जगह उसकी दस्तार बंदी भी हुई थी.

चाच ने कहा कि उनके और अमृतपाल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. गिरफ्तारी की बात भी उन्हें मीडिया से ही पता चली है. उन्होंने कहा कि हम तो खुद कह रहे थे कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी दे देनी चाहिए क्योंकि पुलिस से भागना ठीक नहीं है. अमृतपाल के कारण ही बाकी लोगों पर एनएसए लगा.

गिरफ्तारी पर क्या बोली पंजाब पुलिस?
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उसे रविवार सुबह 6.45 मिनट पर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान वह रोडेवाला गुरुद्वारे में था. लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है.

Share:

PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को केरल की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पीएम मोदी के केरल के दौरे से पहले बीजेपी ऑफिस में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. उसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट रखा गया था. कोच्चि के पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved