बदलते दौर से साथ ही लोगों का खान-पान भी बदल गया है।व्यस्त लाइफस्टाइल के चलते जल्दबाजी में लोग तला-भुना और फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं। इसकी वजह से उनका वजन (Weight) तेजी से बढ़ने लगता है और शरीर को कई बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। इसके बाद वजन कम करने के लिए कई लोगों को डाइटिंग का सहारा लेना पड़ता है, जिसके अपने नुकसान हैं।
डाइटिंग से शरीर को होते हैं ये नुकसान
कई लोग वजन कम करने के लिए तरह-तरह के डाइट प्लान फॉलो करने लगते हैं। इसमें उन्हें घंटों तक बिना कुछ खाए-पीए रहना पड़ता है लेकिन वजन घटाने का यह सबसे खराब तरीका होता है।ऐसा करने से शरीर को कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जानिए डाइटिंग करने से आपके शरीर को कौन-कौन से नुकसान होते हैं।
बिगड़ जाता है मेटाबॉलिज्म
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ के वैज्ञानिकों के अनुसार, डाइटिंग करने वाले लोगों का मेटाबॉलिज्म सिस्टम (Metabolism System) बुरी तरह से बिगड़ जाता है।ऐसे लोगों का मेटाबॉलिज्म सिस्टम जल्दी ठीक नहीं हो पाता है। यह सब लेप्टिन हॉर्मोन की वजह से होता है।लेप्टिन हॉर्मोन का संबंध इंसान की भूख से होता है, जिसकी वजह से इंसान की भूख ही मर जाती है।
डाइटिंग से मांसपेशियां हो जाती हैं कमजोर
द अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डाइटिंग से मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं।एक्सपर्ट्स ने 32 स्वस्थ लोगों की डाइट से तीन हफ्ते के लिए 1300 कैलोरी कम कर दी थीं।इसके नतीजे बेहद ही चौंकाने वाले थे।इन लोगों का वजन घटने के बजाय बढ़ने लगा था।
डीहाइड्रेशन की वजह से गुर्दे में पथरी होने की आशंका बढ़ जाती है।
हड्डियां हो जाती हैं कमजोर
बिघ्रम में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूट्रिशन की रीजनल डायरेक्टर कैथी मैक्नस के मुताबिक, ज्यादा उम्र के लोगों को ज्यादा दिनों के लिए फास्ट या डाइटिंग नहीं करनी चाहिए।ऐसा करने से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं।
डाइटिंग से बालों पर पड़ता है बुरा असर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डाइटिंग करने से हमारे शरीर में कम कैलोरी जाती है।इसकी वजह से तेजी से बाल झड़ने (Hair Fall) लगते हैं।ऐसा न्यूट्रिशन की कमी की वजह से होता है।शरीर में न्यूट्रिशन की कमी से बालों पर बुरा असर पड़ता है।
महसूस होने लगती है थकावट
डाइटिंग करने से शरीर के पास बर्न करने के लिए कम कैलोरी होती है।ऐसे में आप जल्दी थकने लगते हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, लो कार्बोहाइड्रेट डाइट लेने से शरीर में एनर्जी कम हो जाती है और इंसान को थकावट महसूस होने लगती है ।
नोट: उपरोक्त दी गई जानकारी और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल की सलाह के रूप में न लें । उपरोक्त दिये गये सुझाव को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved