img-fluid

बिजली लाइन पर दौड़ रहीं डीजल की ट्रेनें, नहीं मिल रहा इंदौर को मेमू ट्रेन का रैक

April 22, 2024

निकट भविष्य में भी कोई उम्मीद नहीं

इंदौर। महू-इंदौर-फतेहाबाद-रतलाम रूट के विद्युतीकरण (electrification) को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन रेलवे (railway) अभी भी इस रूट पर डीजल (Diesel) की ट्रेनें दौड़ा रहा है। डेमू (demu) के जो रैक चलाए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर पुराने हो गए हैं और अक्सर खराब हो जाते हैं। इधर, बार-बार आग्रह के बावजूद इंदौर से चलने वाली डेमू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों को मेमू (MEMU) (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों में नहीं बदला जा रहा है।


बीते दो साल से महू-इंदौर-रतलाम रूट पर मेमू ट्रेन चलाने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन रेलवे बोर्ड स्तर पर मेमू के रैक रतलाम मंडल को नहीं दिए जा रहे हैं। दाहोद-रतलाम-उज्जैन रूट पर जरूर मेमू का एक रैक दौड़ रहा है, लेकिन इंदौर जैसे मंडल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन से एक भी मेमू ट्रेन संचालित नहीं की जा रही है। मेमू ट्रेन चलने का फायदा यह होगा कि ट्रेनों की गति बढ़ेगी, यात्रियों की यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक होगी। इसके अलावा डीजल जलने से प्रदूषण कम होगा, साथ ही बिजली की ट्रेन से रेलवे की परिचालन लागत घटेगी। रतलाम मंडल के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि मंडल द्वारा लगातार मुख्यालय स्तर पर डेमू ट्रेनों की समस्या उठाई जा रही है, लेकिन बोर्ड से रैक नहीं मिलने से इस मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही है। यदि राजनीतिक स्तर पर प्रयास हों, तो जरूर इंदौर को मेमू का नए रैक मिल सकते हैं।

Share:

सुबह-सुबह राजबाड़ा, इमली बाजार क्षेत्र में बत्ती गुल, 4 घंटे रहा अंधेरा, लोग परेशान

Mon Apr 22 , 2024
प्री मानसून मेंटेनेंस शुरू सदर बाजार थाने के पास बिजली लाइनों की शिफ्टिंग इंदौर।  2 महीने बाद मानसून की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। बारिश में लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए बिजली कंपनी ने अलग-अलग क्षेत्र में मानसून मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। आज राजबाड़ा, इमली बाजार, सदर बाजार क्षेत्र में सुबह-सुबह 4 घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved