नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वायरस (global pandemic corona) असर का कच्चे तेल पर भी पड़ा है। मंदी से इसकी कीमत में नौ फीसदी तक की गिरावट आई है, किन्तु भारत के पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) बाजार में इसका बहुत ज्यादा फायदा नहीं दिखा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 31 दिनों बाद डीजल के दाम में जरूर 20 पैसे प्रति लीटर की कमी देखने को मिली है, हालांकि पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि चार महीने के बाद डीजल के दाम में 20 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी। पेट्रोल के साथ पिछले 31 दिनों से यह भी स्थिर था।
जारी नए रेट के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में 20 पैसे तक डीजल के रेट कम हुए हैं। इसके बावजूद आधे से ज्यादा देश में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से ऊपर पहुंच गए, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में डीजल भी 100 रुपये लीटर से ऊपर निकल गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर व डीजल भी 89.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
श्रीगंगानगर 113.2 102.93
अनूपपुर 112.78 100.84
रीवा 112.42 100.51
जयपुर 108.71 98.81
इंदौर 110.26 98.54
भोपाल 110.2 98.46
मुंबई 107.83 97.24
परभणी 108.84 96.75
पटना 104.25 95.31
बेंगलुरु 105.25 95.05
रांची 96.68 94.63
चेन्नई 99.47 94.2
कोलकाता 102.08 92.82
चंडीगढ़ 102.87 91.71
नोएडा 99.02 90.14
लखनऊ 98.92 90.06
आगरा 98.61 89.75
दिल्ली 101.84 89.67
पोर्ट ब्लेयर 85.28 83.61
स्रोत: IOC
बता दें कि पेट्रोल पर राजस्थान सरकार 29.88 रुपये और महाराष्ट्र सरकार 29.55 रुपये टैक्स के जरिए प्रति लीटर कमाई करती है। 2020-21 में मध्य प्रदेश सरकार ने 1188 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है, सरकार पेट्रोल और डीजल के जरिए 11,908 करोड़ रुपये की कमाई पिछले वित्त वर्ष में की है। डीजल से आन्ध्र प्रदेश सरकार 21.78 रुपये प्रति लीटर, मध्यप्रदेश 21.68 रुपये, उड़ीसा 20.93 और महाराष्ट्र 20.85 रुपये प्रति लीटर टैक्स के जरिए कमाई करता है। यह जानकारी संसद में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने पिछले दिनों दी थी।
विदित हो कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved