img-fluid

हिमाचल प्रदेश में डीजल 3 रूपये महंगा हो गया – पेट्रोल पर 55 पैसे वैट घटाया

January 08, 2023


शिमला । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) डीजल 3 रूपये महंगा हो गया है (Diesel becomes Costlier by Rs. 3), वहीं पेट्रोल पर (On Petrol) 55 पैसे वैट घटाया गया (VAT Reduced by 55 Paise) । डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए किया गया है। अब राज्य में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वैल्‍यू एडेड टैक्‍स (वैट) की अधिसूचना जारी की है।


वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से नई अधिसूचना जारी की गई है और डीजल के नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए। अब डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपए के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजधानी शिमला में डीजल की नई कीमत की बात करें, तो यहां डीजल 83.16 रुपए प्रति लीटर से अब 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गया।

सुक्खू सरकार ने वैट में बढ़ोत्तरी कर मंहगे डीजल का झटका कैबिनट विस्तार से ऐन पहले दिया है। आज रविवार को सुक्खू सरकार में 07 मंत्रियों और छह मुख्य संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई गई है। इससे पहले शनिवार देर रात को राज्य सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट में बढ़ोतरी को अधिसूचित कर दिया था। माना जा रहा है कि राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। हिमाचल प्रदेश 75 हज़ार करोड़ के कर्ज में डूबा है।

राज्य की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर चुनाव के समय घोषित गारंटियों को पूरा करने का दबाव भी है। इनमें कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना देने का बड़ा वायदा है। इसके अलावा 300 यूनिट मासिक मुफ्त बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने जैसी गारंटियां शामिल हैं।

हिमाचल की पिछली भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमशः 7.5% और 8% की कटौती कर जनता को राहत दी थी। तब वैट कम होने से प्रदेश में पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन सुक्खू सरकार के इस फैसले से डीजल के रेट में इजाफा हुआ है। हालांकि पेट्रोल में लगने वाले वैट को 55 पैसे घटाया गया है, लेकिन इससे बहुत कम राहत मिलेगी।

Share:

Air India में पेशाब कांड पर टाटा के चेयरमैन चंद्रशेखरन बोले- स्थिति को अच्छे से नहीं संभाला गया

Sun Jan 8 , 2023
नई दिल्ली: टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार को स्वीकार किया कि शराब के नशे में एक यात्री द्वारा एक महिला पर कथित रूप से पेशाब करने की घटना पर एयर इंडिया की प्रतिक्रिया अधिक तेज होनी चाहिए थी. पिछले साल एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यह घटना हुई. इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved