• img-fluid

    ‘भूत-प्रेत का साया था इसलिए नहीं गया दफ्तर’ 24 साल बाद याचिका खारिज, जानें मामला

  • June 10, 2024

    हिसार: हरियाणा के हिसार में एक कांस्टेबल ड्टी के दौरान बिना बताए कुछ समय तक अनुपस्थित रहा. लंबे समय तक बिना बताए अनुपस्थिति होने के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया. इसके खिलाफ कांस्टेबल ने कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें कहा कि उसपर भूतों का साया था, इसलिए वह ड्यूटी पर नहीं आ सका. कांस्टेबल की इस याचिका पर विचार करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने ड्यूटी के समय बिना बताए अनुपस्थित होने को कदाचार माना और याचिका को गलत बताते हुए खारिज कर दिया. कांस्टेबल 33 साल पहले बर्खास्त हुआ था, जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाया है.


    याचिका को सही साबित करने के लिए कोर्ट से उसका मेडिकल सर्टिफिकेट प्रूफ पेश करने को कहा तो कांस्टेबल ने कोर्ट में खुदपर अनुपस्थित होने के दौरान भूत होने का साया बताया. उसने कोर्ट को बताया कि अनुपस्थिति के दौरान वह किसी मौलवी से खुद का इलाज करा रहा था. याचिकाकर्ता सुरेंद्र पाल हिसार के एसपी ऑफिस में पोस्टेड था. पहली बार वह 25 दिसंबर 1989 से 28 दिसंबर, फिर 1989 और 22 जनवरी 1990 से लेकर 27 मार्च 1991 तक ऑफिस से अनुपस्थिति रहा.

    पहले उसके खिलाफ विभागीय जांच की गई जिसमें, 13 दिसंबर 1991 को उसे बर्खास्त कर दिया गया. वह अपनी गुहार लेकर पहले आईजी रेंज, फिर डीजीपी के पास पहुंचा. सभी जगह उसकी बात को निराधार मानते हुए उसकी बर्खास्तगी को सही माना. इसके बाद सुरेंद्र ने 2000 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की. सुरेंद्र पाल की याचिका को कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. कोर्ट ने तर्क दिया कि इस तरह का रवैया कदाचार के अंतर्गत आता है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस बल एक सक्रिय काम है और इसमें नियुक्त किए गए लोगों की पहली जिम्मदारी है कि वह अनुशासन रहें. इस तरह की लापरवाही किसी तरह से क्षम्य नहीं है.

    Share:

    पहले जानवरों की जांच फिर कुर्बानी, UAE में बकरीद को लेकर सरकार ने बनाया प्लान

    Mon Jun 10 , 2024
    डेस्क: इस्लामिक कैलेंडर का महीना जिल-हिज्जा 8 जून से शुरू हो चुका है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक इस महीनों को काफी पवित्र महीना माना जाता है. इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक हज भी इस महीने में किया जाता है और ईद-अल-अजहा जिसे भारत में बकरीद के नाम से भी जाना जाता है, वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved