img-fluid

इंडियन आर्मी में नहीं मिला मौका, अब यूक्रेन की सेना में शामिल हुआ ये भारतीय छात्र

March 08, 2022


नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) जारी हैं. इस बीच कीव में रूस के सीजफायर (Kyiv Ceasefire 2nd Day) का आज दूसरा दिन है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. इस अपडेट के बीच तमिलनाडु का एक 21 साल का युवा रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में भर्ती हो गया है.

दरअसल, इस छात्र ने भारतीय सेना में सामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया था. केंद्र सरकार की खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के इस युवा कोयंबटूर का नाम सैनिकेश रविचंद्रन है. जो थुडालियुर का रहने वाला है. वह यूक्रेन के खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है.

इस वजह से लिया फैसला
तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों के एक समूह ने कुछ दिन पहले सैनिकेश के आवास का दौरा किया और उसके बारे में और भी जानकारी जुटाई थी कि आखिर वह यूक्रेनी सेना में क्यों शामिल हुआ था? पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उसके माता-पिता ने खुफिया अधिकारियों को सूचित किया कि उसे सैन्य और सशस्त्र प्रशिक्षण का शौक है और उसने अपने कमरे को भारतीय सेना और अधिकारियों की तस्वीरों से भरा हुआ है.


अमेरिकी दूतावास से की थी पूछताछ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सैनीकेश ने अमेरिकी सेना में शामिल होने के लिए चेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से पूछताछ की थी, लेकिन जैसा कि वह जानता था कि यह संभव नहीं है, इसलिए वह घर लौट आया. हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह अपना पांच साल का एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था और युद्ध शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उसने अपने माता-पिता को बताया कि उन्हें एक वीडियो गेम कंपनी में काम मिला है.

हालांकि, परिवार को पता चला कि वह यूक्रेन की सेना में तभी शामिल हुआ था जब खुफिया अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की थी. उनके पिता रविचंद्रन ने कहा कि वो बहुत परेशान हैं उन्होंने भारत सरकार से अपने बेटे को वापस लाने का अनुरोध किया है. एजेंसियों के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले ही अपने घर से संपर्क किया था वह सुरक्षित है. तमिलनाडु का 21 वर्षीय युवा स्वयंसेवकों वाली जॉर्जियाई राष्ट्रीय सेना अर्धसैनिक यूनिट के लिए लड़ रहा है.

Share:

UP Elections: एक और एग्जिट पोल ने बढ़ाई अखिलेश की उम्मीदें, सर्वे में सपा गठबंधन को 238 सीटें मिलने का अनुमान

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सोमवार को 12 अलग-अलग न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे। इनमें से 11 सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया कि सूबे में फिर से भाजपा सरकार बन सकती है। सिर्फ देशबंधु के एग्जिट पोल में कहा गया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved