img-fluid

उम्मीद नहीं थी कि वॉर्नर को इतनी दूर से रन आउट कर दूंगा : हार्दिक पांड्या

April 18, 2021

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त दी।

इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय हैदराबाद अच्छी स्थिती में था। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर 36 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन उनकी पारी के 12वें ओवर के दौरान तीसरी गेंद पर विराट सिंह ने गेंद को हल्के हाथ से खेल कर सिंगल लेने की कोशिश की और प्वांइट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने गेंद को लपक कर विकेट्स में दे मारा और वॉर्नर को रन आउट कर दिया, जिससे मैच का रुख मुंबई की तरफ मुड़ गया।

अपनी इस बेहतरीन फील्डिंग पर हार्दिक पांड्या ने कहा “मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करता हूं कि गेंद मेरे हाथ में हो और फिर स्टंप्स को निशाना लगाऊं। सच कहूं तो वॉर्नर के मामले में मैं उम्मीद नहीं कर रहा था कि मैं उन्हें इतनी दूर से रन आउट कर दूंगा। मैं बस निशाना लगाकर मारना चाहता था और बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह थोड़ा दूर रह गया है।”


उन्होंने आगे कहा “टीम के रूप में हमारे पास बहुत सारे किरदार हैं, हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए अच्छी लाइन और लेथ पर गेंदबाजी की। राहुल चाहर, क्रुणाल और बाकी गेंदबाजों ने एक यूनिट की तरह काम किया। हमारे पास बहुत अनुभव है, एक टीम के रूप में लंबे समय तक खेले जाने वाले खिलाड़ियों की बहुत सारी प्रतिक्रिया और यह एक कप्तान होने में मदद करता है जो इसका सबसे अधिक लाभ उठाता है।”

बता दें, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे, वहीं हैदराबाद इस स्कोर के सामने 19.4 ओवर में 137 रन पर ही ढेर हो गई।

Share:

JEE Main की परीक्षा स्थगित, Corona के बढ़ते कहर के चलते NTA ने किया फैसला

Sun Apr 18 , 2021
नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने JEE Main 2021 की अप्रैल में होने वाली परीक्षा स्‍थगित कर दी है। जान लें कि JEE Main 2021 Exam के दो सेशन पहले ही फरवरी और मार्च में पूरे हो चुके हैं। कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved