कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाली पूर्व विधायक सोनाली गुहा (Sonali Guha) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी है और वापस पार्टी में शामिल करने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर साझा किया पत्र
सोनाली गुहा ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रही हूं कि मैंने भावनाओं में बहकर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था और मैं वहां रहने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाई।’
‘मैं आपके बिना नहीं जी सकूंगी’
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूँ ‘दीदी’ । मैं माफी मांगती हूँ और अगर आप मुझे माफ नहीं करती हैं तो मैं जी नहीं पाऊंगी। मुझे वापस आने दें और अपने स्नेह की छांव में जीवन बिताने का मौका दें। उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की और मुझे दीदी को बदनाम करने के लिए कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी।’
‘व्यक्तिगत रूप से मिलने की कोशिश करूंगी’
गुहा ने कहा कि वो अपनी घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्दी से मिलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दीदी से मिलने की कोशिश करूंगी। लेकिन वह सीएम हैं, ऐसे में ये जरूरी नहीं कि जब आप मिलने का वक्त मांगे तो आपको फौरन समय मिल जाएगा। इसलिए मैं जल्द ही उनके घर मिलने जाऊंगी। गौरतलब है कि गुहा 4 बार विधायक रह चुकी हैं और उन्हें किसी दौरान मुख्यमंत्री का ‘साया’ माना जाता था। इस बार उन्हें तृणमूल कांग्रेस से टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved