img-fluid

जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक दीदी wheelchair नहीं छोड़ेंगी : Adhir Ranjan

March 22, 2021

खड़गपुर। खड़गपुर रोड शो में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) ने भाजपा और तृणमूल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक ही पौधे के दो फूल भाजपा और तृणमूल हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee)पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक दीदी व्हीलचेयर (wheelchair) नहीं छोड़ेंगी। अगर वोट जाता है, तो वह व्हीलचेयर छोड़ देंगी।

खड़गपुर में संयुक्त मोर्चा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार रीता शर्मा के समर्थन में अधीर चौधरी ने मालंच रोड से खरिदा बाडबाती क्षेत्र तक चार किलोमीटर का रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ लगभग तीन हजार कार्यकर्ता और समर्थक भी थे। अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि बंगाल में दीदी और मोदी ने कुछ नहीं किया है। एक ही पौधे के दो फूल भाजपा और तृणमूल हैं।

रोड शो के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दीदी चुनाव के दौरान खुद को घायल दिखा रही है। लोग जानना चाहते हैं कि उसकी कितनी हड्डी टूटी और कैसे टूटी, लोग उनका मेडिकल सर्टिफिकेट देखना चाहते हैं। हमें लगता है कि जब तक चुनाव नहीं चलेगा तब तक वह व्हीलचेयर से नीचे नहीं उतरेंगी। इस तरह से वह मुश्किलों से निपटना चाहती हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए अधीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जैसे कोई काम नहीं किया, उसी तरह से दीदी ने भी कोई काम नहीं किया है। दोनों चुनाव में के दौरान सहानुभूति दिखाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Yogi government claims: बढ़ेगा बिजली उत्पादन, यूपी बनेगा bright state

Mon Mar 22 , 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने राज्य को ‘जगमग प्रदेश’ (bright state) बनाने का दावा (claims) किया है। जगमग प्रदेश मतलब, राज्य के हर गांव तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना। सरकार का कहना है कि इसके लिए प्रदेश में बिजली उत्पादन में इजाफा करने की योजना है। इसके तहत अब नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved