img-fluid

मुख्‍यमंत्री के वेतन से ज्‍यादा दीदी पेंटिंग से कमा लेंगी: Shahnavaz Hussain

April 16, 2021

किशनगंज। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री (Minister of Industry, Government of Bihar) शाहनवाज हुसैन(Shahnavaz hussain) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) को तंज किया है। शाहनवाज हुसैन(Shahnavaz hussain) ने कहा कि 2 मई के बाद दीदी (Didi) को मुख्यमंत्री(Chief Minister) में जितनी तनख्वाह (Salary) मिलती है, उससे ज्यादा पेंटिंग कर कमा लेंगी (Will earn by painting) लेकिन नुकसान अभिषेक को होगा क्योंकि जो कमाई आती थी, वो उनकी बंद हो जाएगी।
मंत्री शाहनवाज हुसैन(Minister Shahnavaz hussain) यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि दीदी अब दीदी नहीं रही हैं, पीसी बन गयी हैं, बुआ बन गयी हैं, वो भी सिर्फ अभिषेक की बुआ। उन्होंने टीएमसी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी की सरकार मां, माटी, मानुष के नाम पर आयी थी लेकिन अब जनता ठगा महसूस कर रही है।



उन्होंने कहा कि भाजपा, बंगाल में पूरी ताकत से लड़ रही है और कांग्रेस-लेफ्ट सिर्फ नाम के लिए लड़ रहे हैं। असली लड़ाई भाजपा लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आ रही है। दीदी अब आराम करेंगी, पैर में चोट भी है तो दीदी पैंटिंग बनाएंगी और हम लोग बंगाल में विकास का रंग भरेंगे।

Share:

कतर से मुंबई लौटे निर्दोष दंपति, NCB अफसर को बताया भगवान

Fri Apr 16 , 2021
मुंबई। जांच एजेंसियों (Investigative Agencies) का काम होता है कि आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना। ऐसे आरोपियों को मुकदमे के दौरान जब सजा मिलती है, तो सबसे ज्यादा खुशी उस केस के जांच अधिकारी को होती है। लेकिन एनसीबी(NCB) के जॉइंट डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा को तब सबसे ज्यादा खुशी मिली, जब कतर(Qatar) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved