कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कहा कि जय श्री राम का नारा लगा दो तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं। देश के खिलाफ कैसी-कैसी साजिश हो रही है। साजिश करने वालों की बेचैनी अधिक है। टी वर्कर के रोजगार पर हमले की कोशिश की जा रही है। इन साजिश करने वालों खिलाफ एक भी शब्द दीदी ने नहीं बोली। किसानों के पास सीधे पैसे जाए इस से यहां के सरकार को काफी परेशानी है। टीएमसी सरकार कैसी है। 25 लाख में से महज छह हजार किसानों का नाम ही भेज पाई है। इन किसानों को सीधे रुपये भी हम नहीं भेज पा रहे हैं। राज्य एजेंसी का बैंक विवरण दिया ही नहीं है। एक एक दिन कर ऐसे ही निकलता जा रहा है। मां, माटी मानुष कहने वाली सरकार की संवेदनशीलता को लोग देख रहे हैं।
पीएम मोदी बोले, पूरा देश उत्तराखंड के साथ
भारत सहित पूरी दुनिया को दिशा दिखाने वाले महान संतों वीरों के पावन धरा बंगाल को मैं सर झुका कर नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं उत्तारखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्र सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं। राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इस पर जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के साथ पूरा देश उत्तराखंड के साथ है। उत्तराखंड के लोगों के हौसले से त्रासदी हारेगी।
चाय बागानों से जुड़े लाखों साथियों पर विशेष ध्यान दिया
पीएम मोदी ने कहा कि फ्लाईओवर के अलावा गैस और ईंधन से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट से भी यहां के उद्योगों को यहां के नागरिकों को बहुत लाभ होने वाला है। डोभी दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन अब बनकर तैयार है। पश्चिम बंगाल में रेलवे पर पिछले साल की तुलना में 25 फीसद से ज्यादा खर्च किया जाएगा। इस साल के बज़ट में चाय बागानों से जुड़े लाखों साथियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इनके लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved