जबलपुर (jabalpur)। क्या आपने कभी सुना है कि कोई यूनिवर्सिटी डेटशीट जारी करे, एडमिट कार्ड (admit card) जारी करे और एग्जाम ही लेना भूल जाए. लेकिन ऐसा हुआ है, दरअसल, यूनिवर्सिटी (University) की ऐसी ही लापरवाही सामने आई है, जहां पर बच्चे एग्जाम लेने पहुंच तो उन्हें पता चला कि यूनिवर्सिटी (University) को ये पता ही नहीं था कि एग्जाम भी लेना है.
रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने करीब 20 दिन पहले एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है. छात्रो ने बताया कि (5 मार्च) से होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. जब छात्र एग्जाम देने पहुंचे तो उन्हें बोला गया कि कोई परीक्षा नहीं है. ऐसे में यूनिवर्सिटी ने सवाल भी तैयार नहीं किए थे.
मामले की जांच के आदेश
उन्होंने छात्रों से कहा कि ‘मामले की जांच शुरू कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा था कि एग्जाम कैंसल कर दी गई है लेकिन एग्जाम कैंसल का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का ये कोई पहला मामला नहीं आया है. यूनिवर्सिटी एग्जाम की परीक्षा में लापरवाही हो या सरकारी एग्जाम की परीक्षाएं हैं अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पेपर लीक की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved