शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार डाला. भाभी का कसूर इतना था कि उसने अपने देवर से मजाक की थी, जिससे देवर नाराज हो गया और अपनी ही भाभी की हत्या कर दी. ये घटना शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव बनियानी में हुई, जहां आरोपी देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि भाभी ने मजाक-मजाक में अपने देवर पर बाल्टी फेंककर मार दी थी, लेकिन देवर से भाभी का ये मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी. उसने भाभी की हत्या कर उनके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. इसके साथ ही जिस बेलचे से उसने भाभी की हत्या की. उसे भी उसने खेत में ही छुपा दिया. मृतक महिला का नाम अनुपा देवी है.
आरोपी देवर ने उस वक्त भाभी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, जब वह खेत में मंदिर के पास से लकड़ी लेने गई थी. वहीं उसने भाभी को मारा और शव भी फेंक दिया. इसके बाद जब महिला का पति शाम के वक्त घर पहुंचा. पत्नी घर पर नहीं मिली तो उसने अपनी पत्नी को खोजना शुरू किया. इसी बीच वह खेत वाले मंदिर पर दिया जलाने गया, तो देखा कि वहां कुछ लकड़ियां और पत्नी की चप्पल पड़ी थीं.
इसके बाद उसने आगे बढ़कर देखा तो उसे अपनी पत्नी का शव खेत में ही पड़ा मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच के बाद पता चला कि देवर विपिन चौधरी ने ही भाभी को जान से मारा है. इसके बाद पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया. महिला की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम छा गया है. इस तरह भाभी के एक मजाक से नाराज होकर देवर ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved