img-fluid

किसी ने गाड़ी का कांच क्या फोड़ा संघ कार्यकर्ता गौतमपुरा बंद कराने में जुट गए

  • January 17, 2023

    इंदौर।  रात को कार्यक्र म से लौट रही संघ कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी पर गौतमपुरा (gautampura) में किसी ने पत्थर (stone) मारकर कांच (glass) क्या फोड़ दिया, संघ कार्यकर्ता गौतमपुरा बंद (bandh) कराने पर आमादा हो गए।


    संघ कार्यकर्ता (union worker) अजय भावसार ने बताया कि संघ की विस्तार योजना के तहत गांवों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। रात को कार्यकर्ता बडऩगर (badnagar) से गौतमपुरा (gautampura) जा रहे थे। तभी गौतमपुरा (gautampura) मोड़ पर अलाव जला रहे लोगों में से किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारा, जिससे गाड़ी का कांच फूट गया। इसके बाद गाड़ी में सवार संघी नीचे उतरे और अलाव के पास बैठे लोगों के पास पहुंचे तो वे भाग गए। बाद में संघियों ने थाने पर पहुंचकर मामले में रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया तो पुलिस ने पत्थर फेंकने वालों के नाम पूछे। संघ कार्यकर्ता उन्हें नाम से नहीं पहचानते थे, जिसके चलते पुलिस ने रात को रिपोर्ट नहीं लिखी। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आज सुबह संघ के कार्यकर्ताओं ने गौतमपुरा कस्बे को बंद करने का ऐलान कर डाला और सुबह से सडक़ पर उतर आए। संघ वालों का आरोप है कि जिस जगह घटना हुई है, वहां वर्ग विशेष के लोग रहते हैं। अक्सर रात को गुजरने वाले वाहन चालकों को वे परेशान करते है। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल गौतमपुरा रवाना किया गया है। कुछ जगह पर स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है।

    Share:

    फरवरी में विकास यात्राओं के साथ G-20 सहित अन्य आयोजनों की भी प्रशासन ने शुरू की तैयारी

    Tue Jan 17 , 2023
    – सहायक आयुक्त को थमाया कारण बताओ नोटिस, बजट लैप्स न होने की भी दी चेतावनी – सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के भी निर्देश इंदौर। अभी दो बड़े आयोजनों की थकान उतरी भी नहीं कि 26 जनवरी से लेकर फरवरी माह में होने वाले अन्य बड़े आयोजनों की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved