मुंबई। YO YO Honey Singh के नाम से मशहूर (Famous) बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) और रैपर हिरदेश सिंह (Rapper Hridesh Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार उनके गानों (Songs) के लिए नहीं बल्कि उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence) का मामला दर्ज कराए जाने की वजह से चर्चा में आए है ।
हलाकि शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने हनी सिंह (Honey Singh) को अदालत (Court) में खींच लिया है, लेकिन मीडिया (Media) में चल रही सभी अफवाहों ( humour) के खिलाफ सक्रिय रूप से उनका बचाव कर रही है।इन अफवाहों ( humour) में से एक में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Bollywood King Shahrukh Khan) द्वारा रैपर (Rapper) को थप्पड़ मारना भी शामिल है।
हनी सिंह (Honey Singh) का बचाव करते हुए उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने कहा, “ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई थी। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कभी हनी सिंह (Honey Singh) को थप्पड़ नहीं मारा है। वास्तव में, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कई मौकों पर हमारी मदद और समर्थन किया है।”
शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने आगे कहा कि हनी सिंह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपने बड़े भाई के रूप में मानते हैं।एक घटना को याद करते हुए शालिनी ने यह भी कहा कि कुछ साल पहले हनी सिंह अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही कर रहे थे और डॉक्टरों ने उन्हें सख्ती से यात्रा न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने वैसा नहीं किया था। एक दौरे के दौरान हनी सिंह (Honey Singh) की हालत देखकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने उन्हें आराम करने के लिए कहा और प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा। ”
“हनी सिंह (Honey Singh) हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की दवा ले रहे थे। रिहर्सल ( rehearsal) के दौरान वह स्टेज (Stage) से फिसल गए और पीठ और सिर में चोट लग गई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही थे जिन्होंने उन्हें आराम करने और घर लौटने के लिए मजबूर किया। इसलिए, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हनी सिंह (Honey Singh) को थप्पड़ मारना एक बड़ी अफवाह है,” शालिनी ने कहा।
हनी सिंह (Honey Singh) ने पिछले साल टाइम मैगजीन (Time magazine) को दिए एक इंटरव्यू (Interviwe) में कहा था कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग (Bonding) है। उन्होंने तब कहा था कि , “लुंगी डांस (Lungi Dance) की सफलता के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मुझे व्यक्तिगत रूप से दिवाली पार्टी के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था।”
बता दे कि हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में घरेलू हिंसा (domestic Violence) के आरोप में याचिका दायर की है। उसने हनी सिंह (Honey Singh) के माता-पिता और उसकी बहन के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के भी आरोप लगाए। शालिनी ने 10 करोड़ रुपये मुआवजे की गुहार लगाई है। अदालत ने मामले की सुनवाई 28 अगस्त को तय की है और हनी सिंह से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved