नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Indian tennis star Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक(Pakistani cricketer Shoaib Malik) के तलाक को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. पाकिस्तानी और यूएई मीडिया की मानें तो शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अब अलग हो चुके हैं. खबरों के मुताबिक दोनों ही अपने बेटे इजहान मलिक (izhaan malik) की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं, लेकिन वे अलग हो चुके हैं और साथ में नहीं रहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में एक विला में साथ रहते थे. लेकिन अब सानिया मिर्जा ने यह घर छोड़कर अपना एक अलग घर ले लिया है. ताकि वह दुबई में रहकर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर सकें. हालांकि शोएब मलिक या सानिया मिर्जा की ओर से अभी तक तलाक को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
कहा जा रहा कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया है जिसके चलते तलाक (divorce) की नौबत आई है. इसके केंद्र बिंदु में मॉडल आयशा उमर हैं. दरअसल शोएब मलिक ने पिछले साल आयशा उमर के साथ बोल्ड फोटोशूट (bold photoshoot) करवाया था. उस फोटोशूट बाद से ही आयशा के साथ शोएब का नाम जोड़ा जा रहा है.
शोएब मलिक ने फोटोशूट को लेकर कहा था कि क्रिकेटर होने के चलते उन्हें मॉडलिंग की समझ नहीं थी, लेकिन इस फील्ड में आयशा ने बहुत मदद की. जब शोएब से उस इंटरव्यू में पूछा गया आयशा उमर को लेकर आपकी वाइफ सानिया ने क्या कहा? तो शोएब मलिक ने जवाब देते हुए कहा था कि सानिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में एक पारंपरिक समारोह में शोएब मलिक और सानिया शादी के बंधन में बंधे थे. शोएब मलिक से शादी करने को लेकर सानिया का देशभर में विरोध भी हुआ था. शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी जो उनकी बचपन के दोस्त थे. लेकिन किसी कारण से सोहराब-सानिया की सगाई टू्ट गई.
सानिया मिर्जा के इंस्टाग्राम पोस्ट से तलाक की खबरों को बल मिला था. पिछले हफ्ते ने सानिया मिर्जा ने बेटे इजहान के संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की और लिखा, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.’ सानिया ने एक स्टोरी भी शेयर करते हुए लिखा था कि टूटे हुए दिल कहां जाएं, वह अल्लाह के पास जाएं.’
उधर बुधवार (9 नवंबर) को एक करीबी दोस्त ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों का तलाक फाइनल हो गया है, वह अलग भी रह रहे हैं. अभी शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं, जहां वह एक टीवी चैनल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पैनल का हिस्सा हैं. इसी वजह से अभी वह दुबई नहीं जा पा रहे हैं.
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘आस्क द पवेलियन’ में शोएब मलिक से सानिया मिर्जा की टेनिस अकादमी के लोकेशन के बारे में सवाल किया गया था. इस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया, ‘मुझे वास्तव में लोकेशन के बारे में उचित जानकारी नहीं है. मैं अकादमी में कभी नहीं गया. साल 2018 में सानिया और शोएब एक बच्चे के पैरेंट्स बने थे. बेटे इजहान को जन्म देने के कुछ महीने बाद सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी शेयर की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved