मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी नजर आएगी। सलमान की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। ये फिल्म 30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने ‘जोहरा जबीं’ की सफलता को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी के बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग ‘जोहरा जबीं’ गाने में सलमान के लुक को एक बांग्लादेशी एक्टर की कॉपी बता रहे हैं।
Bangladeshi Hero Ka COPY Kar Leta Hun Kisiko Pata Nehi Chalega 😭🤣#Sikandar pic.twitter.com/j5yjcT1Wc6
— ᴬᶰᶦᴿᴮᴬᴺ (@nirban__) March 20, 2025
कौन है वो बांग्लादेशी एक्टर?
दरअसल, एक्स अकाउंट पर कई यूजर्स ने ‘सिकंदर’ के ‘जोहरा जबीं’ गाने में सलमान खान के लुक को बांग्लादेशी एक्टर की फिल्म पर फिल्म ‘प्रियतोमा’ के गाने ‘कुर्बानी कुर्बानी’ की कॉपी बता रहे हैं। यूजर्स ने दोनों के गानों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग न सिर्फ सलमान और बांग्लादेशी एक्टर के लुक और कपड़ों को सेम बता रहे हैं, बल्कि उनके डांस स्टेप भी काफी हद तक मैच कर रहे हैं।
लोगो ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि सिकंदर’ के लिए सलमान खान का लुक भी कॉपी किया गया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘क्या दिन आ गए हैं बांग्लादेशी को कॉपी करना पड़ रहा है।’ एक लिखता है, ‘मतलब कॉस्ट्यू थोड़ा बहुत सेम हो गया तो गाना कॉपी हो गया। क्या गवारपंती दिखाते हो।’ एक ने लिखा,’वाह! यार बांग्लादेशी फिल्में बहुत देखता है ना?’ ऐसे कई और कमेंट्स इस पर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved