• img-fluid

    मालूम ही नहीं पड़ा 280 कोरोना मरीज हो गए डिस्चार्ज

  • August 17, 2020


    – कल फिर 60 हुए डिस्चार्ज तो 280 मरीजों को भी शामिल किया गया
    इन्दौर। स्वास्थ्य विभाग ने कल जारी रिपोर्ट में ऐसे 280 मरीजों को शामिल किया गया है, जो कोरोना आने के बाद स्वस्थ भी हो गए, हालांकि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन कोरोना का इलाज करवाकर डिस्चार्ज हुए मरीजों के आंकड़े जारी करता है, लेकिन ये आंकड़े ऐसे मरीजों के हैं, जो या तो होम आइसोलेट थे या फिर अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उनके कोरोना के लक्षण नहीं थे।
    इन्दौर में अभी तक 1 लाख 79 हजार 8 लोगों की जांच हो गई है, जिसमें 10 हजार 49 कोरोना मरीज मिले हैं। इन मरीजों में से 6 हजार 610 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है, यानि अब केवल 3 हजार 87 मरीज अस्पताल में उपचाररत हैं। कल हुई 3359 सैम्पलों की जांच में से फिर एक बड़ा आंकड़ा निकलकर सामने आया और शहर में से 245 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं। यह आंकड़ा प्रतिशत के हिसाब से भी अधिक हैं, क्योंकि कल की गई जांच में यह आंकड़ा अब 7.39 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें ऐसे मरीज भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे मरीजों को या तो होम आइसोलेट किया जा रहा है या फिर कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है, जहां 10 दिन रखने का नियम है। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि नए नियमों के मुताबिक इस प्रकार के मरीजों को अगर उनमें किसी प्रकार के लक्षण विकसित नहीं हुए हैं तो 7 से 10 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है। इनके ऑक्सीजन लेवल भी जांचा जाता है। इसके बाद इन्हें 7 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाता है। ऐसे ही 280 मरीजों को पिछले दिनों डिस्चार्ज किया गया। ये मरीज या तो घर में थे या अस्पताल में थे, लेकिन इनमें कोई लक्षण नहीं आए। इन मरीजों की मॉनीटरिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाती है, ताकि इनमें लक्षण विकसित हो तो इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज करवाया जा सके। कल कोविड अस्पतालों से 60 मरीजों को इलाज के बाद दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कल हुई जांच में अपना इलाज करवा रहे 22 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट दूसरी बार पॉजिटिव आई, वहीं कल 3 सैम्पल ऐसे रहे जो जांच के लायक नहीं निकले।

    Share:

    24 नए क्षेत्रों में 31 मरीज, 255 पॉजिटिव

    Mon Aug 17 , 2020
    110 पुराने इलाकों में कायम कोरोना… हुकमाखेड़ी, योजना 78, निहालपुरा में मिले स्र्वाधिक 37 मरीज इन्दौर।  सबसे अधिक कोरोना मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी 24 घंटे में बन गया और 255 पॉजिटिव और बढ़ गए हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10049 हो गई है। 110 पुराने इलाकों में तो कोरोना कायम है ही, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved