img-fluid

टोकनीवाला तो नहीं मिला, उसका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया

November 18, 2020


इंदौर। दीपावली के दौरान गाड़ी अड्डा क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश राहुल टोकनीवाल के एक फरार साथी को कल रात पुलिस रावजी बाजार में पकड़ लिया। उस पर 5 हजार का इनाम घोषित था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि गाड़ी अड्डा में चाकूबाजी करने वाले शातिर बदमाश राहुल टोकनीवाल का साथी अपने घर अमितेष नगर आया हुआ है। इस पर पुलिस पार्टी ने जो टोकनीवाल की खोज में लगी थी, नाकाबंदी की और राहुल के साथी गौरव उर्फ बच्चा पिता मनोज शर्मा को पकड़ लिया। इस पर एसपी ने 5 हजार का इनाम भी पूर्व में घोषित किया था। राहुल पर भी 10 हजार का इनाम है। वह अभी फरार है। ज्ञात है कि पटाखे फोडऩे की बात को लेकर राहुल और उसके साथियों ने मोनू शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने बताया कि टोकनीवाल के खिलाफ 22 अपराध दर्ज हैं, जिनमें एमजी रोड क्षेत्र में एक हत्या का मामला भी शामिल है।

Share:

घर सुधारने में जुटे कलेक्टर, बिना दाम नहीं होता काम

Wed Nov 18 , 2020
हर तहसील में भ्रष्टों का डेरा बाबू कर रहे हैं अधिकारियों की दलाली जो पैसा नहीं दे वो जीवनभर धक्के खाए पैसा दे तो तत्काल काम हो जाए अधिकारियों की रिश्वत में ही तो थे दलालों के हाथ काले इंदौर। जिला प्रशासन ने प्रशासनिक कार्यों की दलाली करने वाले लोगों के ठिकानों पर छापा मारकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved