img-fluid

प्रियंका चोपड़ा से हुई करीना कपूर की हाथापाई? अक्षय कुमार संग ‘ऐतराज’ से कनेक्शन

  • April 14, 2025

    मुंबई: करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनास बॉलीवुड की दो सबसे बड़ी स्टार हैं, दोनों ही अपनी प्रतिभा, स्टाइल और मजबूत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं. लेकिन 2000 के दशक की शुरुआत में, दोनों अभिनेत्रियों के बीच गंभीर झगड़े की चर्चा थी. यह सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने 2004 में अक्षय कुमार के साथ पहली बार फिल्म ‘ऐतराज’ में साथ काम किया था. वैसे फिल्म में तो दोनों एक दूसरे की जानी- दुश्मन बनी ही थीं लेकिन उसी बीच असल जिंगगी में भी इनके बीच अनबन की चर्चा थी.

    जी हां, सही पढ़ा आपने! ऐतरान में उनकी ऑन-स्क्रीन भूमिकाएं भले ही बहुत गंभीर रही हों, लेकिन यह उनका ऑफ-स्क्रीन रिश्ता था जिसने सभी सुर्खियां बटोरीं. इनकी फाइट पर्दे के पीछे ही नहीं रही बल्कि इसने टीवी पर भी अपनी जगह बनाई. ‘कॉफी विद करण’ के प्रशंसकों को शो के तीसरे सीजन में करीना और प्रियंका द्वारा एक-दूसरे पर किए गए चुटीले तंज याद होंगे. जब उनसे पूछा गया कि वो प्रियंका से क्या पूछना चाहेंगी, तो करीना ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि प्रियंका को उनका एसेंट कहां से मिला.’ बेशक, प्रियंका के पास एक बोल्ड जवाब तैयार था. शो में अपनी उपस्थिति के बारे में, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह वही जगह है जहां से उनके बॉयफ्रेंड (जो कि अब पति सैफ अली खान हैं) को यह उच्चारण मिला है.’ ये मोमेंट जल्द ही फैंस के पसंदीदा बन गए, जिससे खूब चर्चा हुई. लेकिन ये लड़ाई ज्यादा लंबी नहीं चली.


    सालों से अफवाहें उड़ रही थीं कि बेल्जियम के एंटवर्प में एक कॉन्सर्ट के दौरान करीना और प्रियंका के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, जब वे साथ में टूर कर रही थीं. कहा जाता है कि बात इतनी बिगड़ गई कि यह लगभग हाथापाई में बदल गई. 2023 में, करीना ने आखिरकार मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उस बीच उन्होंने कुछ नहीं कहा और इस कैटफाइट को सब बकवास बताया. अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं सोच रही थी, ‘क्या चल रहा है?’ लेकिन मुझे लगता है कि शायद हम सभी में वो ऊर्जा थी, आप जानते हैं, कुछ ऐसा जिसमें हम सभी खुद को साबित करना चाहते थे और बेबो ने उन लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया.

    Share:

    बांका में सिर कटा शव मिलने का मामला, पत्नी ही निकली खून की प्यासी; पुलिस ने किया खुलासा

    Mon Apr 14 , 2025
    बांका। बिहार के बांका में सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। इस बारे में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है। इस मामले में मृतक की पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved