टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

क्या Jio ने यूजर्स से बोला ‘झूठ’? प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी दिखेंगे Ads


नई दिल्ली. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने OTT प्लेटफॉर्म JioCinema के लिए नए प्लान्स (plans) का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ऐड-फ्री प्रीमियम प्लान्स (premium subscription) का ऐलान किया है. OTT प्लेटफॉर्म के लिए ब्रांड ने 29 रुपये और 89 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को मूवी और वेब सीरीज पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा.


हालांकि, यूजर्स की शिकायत है कि JioCinema का ऐड फ्री प्लान पूरी तरह से ऐड फ्री नहीं है. कंपनी ने इस बारे में सही जानकारी नहीं दी है. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के बाद भी इस प्लेटफॉर्म पर बैनर ऐड्स दिख रहे हैं.

प्रीमियम प्लान के बाद भी दिख रहे हैं Ads
JioCinema ने नए प्लान्स की लॉन्चिंग के साथ जानकारी दी थी कि उनके ऐड फ्री प्रीमियम प्लान्स में मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज और दूसरे रेगुलर कंटेंट पर ऐड्स दिखाई नहीं देंगे. प्लेटफॉर्म ने ये भी साफ किया था कि व्यूअर्स को स्पोर्ट्स और लाइव टीवी स्ट्रीमिंग पर Ads देखने को मिलेंगे. हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी थी कि Ad-Free प्लान्स में सिर्फ वीडियो ऐड्स को रिमूव किया जाएगा. JioCinema के Help पेज पर इस बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी ने हेल्प पेज पर बताया है कि लाइव कंटेंट पर ऐड्स दिखेंगे. साथ ही Ad-Free प्लान के बाद वीडियो ऐड्स नहीं दिखेंगे, लेकिन बैनर ऐड्स नजर आएंगे.

कहां दिख रहे हैं ये Ads?
ये ऐड्स मुख्य रूप से JioCinema के मेन पेज पर नजर आएंगे. कई बार ये दूसरे सेक्शन में भी दिख रहे हैं. गौरव राठौड़ नाम के X यूजर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में शिकायत की है. उनका कहना है कि सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद भी उन्हें ऐड्स दिख रहे हैं. उन्होंने जियो सिनेमा के ऐड-फ्री प्लान्स को भ्रामक बताया है. उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म ने इस बारे में सब्सक्रिप्शन खरीदते वक्त जानकारी नहीं दी है. वैसे तो जियो ने इस बारे में हेल्प पेज पर बताया है, लेकिन बेहतर होता कंपनी इस बारे में सब्सक्रिप्शन पेज पर ही जानकारी देती.

लॉन्च किए दो नए प्लान्स
जियो ने 29 रुपये और 89 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. कंपनी पहले से ही 999 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जिसमें एक साल का एक्सेस मिलता है. सबसे जरूरी बात ये है कि इन प्लान्स की कीमत कुछ वक्त के बाद बढ़ सकती है. कंपनी के स्पेशल ऑफर खत्म होने के बाद ये प्लान्स 59 रुपये और 149 रुपये की कीमत पर आएंगे.

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई बड़े चेहरों के भाग्य का होगा फैसला, राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक मैदान में

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम चुनाव (General election) के दूसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान (voting) शुरू हो गया। दूसरे चरण (second phase) में इन सीटों के 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर कुल पंजीकृत 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता 1206 प्रत्याशियों (candidates) के […]