इंदौर। खंडवा जिले के एक एएसआई को कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। पुलिस ने केस की डायरी भी जब्त कर ली थी। यह डायरी एससी-एससी एक्ट के केस की थी, जिसकी जांच टीआई को करना थी, लेकिन एसआई कर रहा था। अब डायरी जब्त होने के बाद टीआई उलझ गए हैं। बताते हैं कि उनको एसपी ने तलब भी किया है।
कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा के खलवा थाने के एएसआई अनुरूद्धकुमार दुबे को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। वह फरियादी के पिता को गिरफ्तार न करने के लिए 15 हजार मांग रहा था। दस हजार ले चुका था, लेकिन पांच हजार और मांग रहा था। पांच हजार लेते पकड़ा गया था। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसके घर से केस डायरी भी जब्त कर ली थी। जो रिकार्ड पर है। बताते हैं कि यह एससी-एसटी का प्रकरण था। इस प्रकरण की जांच टीआई स्तर का अधिकारी ही कर सकता है, लेकिन टीआई एएसआई से जांच करवा रहा था। यह डायरी लोकायुक्त के पास है। जो रिकार्ड पर है, उसे लेने के लिए टीआई को अब आवेदन करना होगा। यह बात सामने आने के बाद खंडवा एसपी ने टीआई को तलब किया है। उसकी भी इस मामले में जांच शुरू हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved