पन्ना। जिले में स्थित उथली हीरा खदानों (diamond mines) से प्राप्त हीरों की नीलामी (diamond auction) संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में शुरू हुई। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात बोली शुरू हुई। इस नीलामी में उज्जवल, मटमैले, एवं औद्योगिक किस्म के 68 नग हीरे कुल 82.38 कैरेट के रखे गए थे, जिसमें 14.70 कैरेट वजन के हीरे 24 लाख 7 हजार 526 रुपये में नीलाम हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved