• img-fluid

    पन्ना में उथली खदानों से भी मिल रहे हैं हीरेेे, नीलामी तीन दिसम्बर से

  • November 11, 2020
    पन्ना । हीरा उत्पादन के लिए मशहूर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती आज भी बहुमूल्य हीरे Emerald diamondsउगल रही है। यहां मेहनतकश मजदूरों को आए दिन कीमती हीरे मिल रहे हैं। लॉकडाउन में काम धंधा ठप होने के कारण कई लोगों ने यहां खदानों में काम किया और उन्हें बहुमूल्य हीरे मिले, जिन्हें उन्होंने पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित हीरा दफ्तर में जमा कराया है। ऐसे ही जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 183 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में आगामी 03 दिसम्बर से शुरू की जाएगी।

    कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों में कुल 183 हीरे मिले हैं। उथली खदानों से मिले इन हीरो की नीलामी 03 दिसम्बर से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद उनकी बोली की जाएगी। इनमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे हैं, जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट और अनुमानित राशि लगभग 2 करोड़ 04 लाख 92 हजार 928 रुपये है।

    उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदार 5 हजार रुपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।

    कलेक्टर मिश्र ने बताया कि पन्ना शहर सतना (पश्चिम मध्य रेल) से 72 कि.मी. तथा हरपालपुर से 124 कि.मी. एवं छतरपुर से 72 कि.मी. पर स्थित है। इन सभी स्थानों से पन्ना के लिए नियमित एवं अच्छी बसें चलती हैं। पन्ना खजुराहो से 48 कि.मी. पर स्थित है। खजुराहो हवाई जहाज की नियमित उड़ानों से जुड़ा हुआ है। हीरा नीलामी नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी हीरा अधिकारी, हीरा कार्यालय पन्ना दूरभाष क्रमांक 07732-252017 पर प्राप्त कर सकते हैं।(हि.स.)

    Share:

    Apple ने M1 प्रोसेसर के साथ लांच कियें ये शानदार लैपटाप

    Wed Nov 11 , 2020
    आज के इस आधुनिक और टेक्‍नोलॉजी भरें युग में एक से बढ़कर एक टेक्‍नोलॉजी की वस्‍तूए लांच हो रही है । Apple ने अपने स्पेशल इवेंट One More Thing के दौरान नए MacBook लॉन्च किए हैं। लंबे समय से कंपनी अपने कंप्यूटर्स इंटेल प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर रही थी, लेकिन पहली बार ऐपल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved