• img-fluid

    डायबिटीज के मरीज इन ड्राईफ्रूट्स का करें सेवन, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

  • October 01, 2022

    नई दिल्‍ली। डायबिटीज (Diabetes) के मरीज को अपनी डाइट का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. अगर अच्छी डाइट नहीं लेंगे तो शरीर में कमजोरी आने लगती है. शरीर को हेल्दी और फिट बनाए रखने के लिए ड्राईफ्रूट्स जरूर खाएं. हालांकि सभी ड्राईफ्रूट्स (Dry Fruits) डायबिटीज के मरीज के लिए फायदेमंद नहीं होते हैं. कई ऐसे ड्राईफ्रूट्स हैं जिन्हें खाने से ब्लड शुगर (blood sugar) बढ़ सकता है. जानते हैं डायबिटीज में कौन से ड्राईफ्रूट्स खाने चाहिए.



    डायबिटीज में कौन से ड्राईफ्रूट्स खाने चाहिए
    काजू-
    काजू (Cashew) खाने से भी ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है. काजू खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. इससे दिल की बीमारियों (heart diseases) का खतरा कम होता है. काजू डायबिटीज के मरीज को खाने चाहिए. इससे शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

    पिस्ता-
    डायबिटीज में पिस्ता (pistachio) भी बहुत फायदा करता है. शुगर के मरीज को रोजाना पिस्ता जरूर खाने चाहिए. पिस्ता में भरपूर फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम (potassium, iron, calcium) पाया जाता है. ये सभी तत्व शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं.

    अखरोट-
    डायबिटीज में अखरोट खाना फायदेमंद होता है. अखरोट विटामिन ई से भरपूर और कैलोरी में लो होता है. इससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है. कई रिसर्च में ये पाया गया है कि मुट्ठी भर अखरोट खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है.

    बादाम-
    डायबिटीज के मरीज को बादाम (Almond) जरूर खाने चाहिए. बादाम बहुत फायदेमंद होते हैं. इससे शरीर में इंसुलिन बनने लगता है, जिससे ब्ल्ड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीज को रोजाना भीगे हुए बादाम खाने चाहिए.

    डायबिटीज में कौन से ड्राईफ्रूट्स नहीं खाने चाहिए
    डायबिटीज के मरीज को ज्यादा मात्रा में किशमिश नहीं खानी चाहिए. किशमिश की मिठास से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है. वहीं अंजीर खाने से भी बचना चाहिए. डायबिटीज के मरीज को छुआरा और खजूर भी नहीं खाना चाहिए. ये सभी ड्राई फ्रूट्स मीठे होते हैं. इनसे ब्लड शुगर बढ़ सकता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इसकी पुष्टि या इनकी सटीकता का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें.

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Oct 1 , 2022
    01 अक्टूबर 2022 1. गोरा चिट्टा को पहनूं नहीं पजामा, मां का तो भाई नहीं, पर फिर भी हूं बच्चों का मामा बताओ क्या… उत्तर……चंदा मामा 2. छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं, दही के तालाब में नहाता हूं बताओ क्या… उत्तर……दही बड़ा 3. वह क्या है, जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved