• img-fluid

    डायबिटीज मरीज इन फलों का करें सेवन, ब्लड शुगर लेवल होगा कंट्रोल, रहेंगे हेल्‍दी

  • September 21, 2024

    आज के समय में ज्‍यादातर लोग मधुमेह यानि डायबिटीज की समस्‍या से परेंशान रहते हैं । डायबिटीज एक ला-इलाज बीमारी है लेकिन सही खानपान से इसे कंट्रोल किया जा सकता है । डॉक्‍टर भी आमतौर पर मरीजों को अपने खानपान का खास रखने की सलाह दी जाती है, ताकि उनका ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहे। कई रिसर्च में ऐसी बात सामने आई है कि डायबिटीज मरीज को फलों का सेवन भी काफी संभल कर करना चाहिए, क्योंकि फलों में नेचुरल शुगर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।

    क्यों होती है शुगर की बीमारी (what is sugar disease)
    एक्‍सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज होने का कारण खराब लाइफस्टाइल, उम्र बढ़ना, मोटापा और तनाव हो सकता है। इसकी वजह से हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट में फल शामिल कर सकते हैं।

    फलों से कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल (Fruits will control blood sugar level)
    एक्‍सपर्ट का कहना है कि, फलो में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट(minerals, antioxidants) , आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फाइबर (magnesium and fiber) होते हैं, जो इन्हें सुपरफूड बनाते हैं। नीचे 5 ऐसे फलों के बारे में जानते हैं, जो डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद हैं। इनके सेवन से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है।



    डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद फल (Beneficial fruits for diabetics)
    एवोकाडो का सेवन
    यह फल डायबिटीज मरीजों (diabetic patients) के लिए फायदेमंद है। एवोकाडो हेल्दी फैट और 20 से अधिक विटामिन और खनिजों का एक बड़ा स्रोत है। साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर (fiber) होता है और इसमें कार्ब्स की मात्रा काफी कम होती है। इन सभी कारणों की वजह से इसे डायबिटीज मरीज आराम से खा सकते हैं।

    कीवी का सेवन
    कीवी में नेचुरल शुगर (natural sugar) काफी कम होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई, के और पोटेशियम होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के अनुकूल फल बनाता है।

    पपीता का सेवन
    एक मीडियम साइज पपीते में 120 कैलोरी होती है और यह फाइबर से भरपूर होता है, जो इसे डायबिटीज मरीज के लिए एक परफेक्ट फल बनाता है। इसमें मौजूद पेपेन एंजाइम आपके डाइजेशनन सिस्टम को भी सही रखता है।

    स्टार फ्रूट का सेवन
    यह मीठा- खट्टा फल फाइबर और विटामिन सी (vitamin C) से समृद्ध होता है। इसमें पाया जाना वाला नेचुरल शुगर भी काफी कम होता है, जिस वजह से डायबिटीज मरीज बिना किसी डर के इसका सेवन कर सकते हैं।

    संतरे का सेवन
    संतेर का सेवन शुगर पेशेंट के लिए फायदेमंद माना गया है। इसमें साइट्रिक एसिड (citric acid) और फाइबर भरपूर होता है, जो डायबिटीज के प्रभाव को कम करने में सक्षम है। डायबिटीज के मरीज को संतरा या संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    पुराने आधार को जल्द करा लें अपडेट, यूआईडीएआई ने दी फ्री ऑनलाइन सुविधा

    Sat Sep 21 , 2024
    नई दिल्ली। सितंबर का महीना (September month) कई जरूरी कामों (Many important tasks) के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल इसी महीने में इनकी डेडलाइन खत्म हो रही हैं. इनमें एक जरूरी काम आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा हुआ भी है. जी हां, UIDAI अभी 10 साल पुराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved