नई दिल्ली। शुगर/मधुमेह (diabetes) एक ऐसी बीमारी है जो घर घर में पनाह ले चुकी है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की इसे कंट्रोल नही किया जा सकता है। एक हद तक हम अपने खान-पान पर ध्यान देकर इसे बैलेंस कर सकते हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल(healthy lifestyle) अपनाकर इससे अपना बचाव कर पाना संभव है। रेगुलर दवा लें और कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं जाएं तो डायबिटीज कंट्रोल कर के आप एक सामान्य जीवन जी सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिससे आप अपना शुगर लेवल कंट्रोल कर सकते हैं।
जामुन रहेगा फायदेमंद
जामुन के बीज (Jamun seeds) को धूप में अच्छी तरह सुखाकर उसे पीस कर चूर्ण बना लें। सुबह चाय नाश्ते से पहले ही हल्के गुनगुने पानी के साथ लें। काफी फायदा होगा।
तुलसी की पत्तियां
सुबह उठकर खाली पेट ही इसकी 3 से 4 पत्तियों को चबाकर खा लें या तुलसी का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्वाद सेहत का राजा सौंफ
भोजन नियमित रूप से लेने के बाद सौंफ चबाकर खाएं,ऐसा करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। इसी प्रकार मेथी दाना, करेले का रस(bitter gourd juice),सहजन आदि का सेवन भी डायबिटीज नियंत्रण में रखता है,आज से ही शुरू करें और लाभ लें। ।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved