मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) की ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 (OTT platform Zee5) पर आई वेब सीरीज ‘काफिर’ (Infidel) खूब पसंद की गई थी। अब निर्देशक सोनम नायर के डिजिटल डेब्यू के 6 साल बाद सीरीज को नए अवतार में रिलीज किया जाएगा। कंप्लीट फ्रेश एडिटिंग के बाद इसे एक फिल्म के रूप में रिलीज किया जाएगा। दीया की सीरीज ‘काफिर’ एक पाकिस्तानी महिला की कहानी है जिसका नाम कैनाज है। कैनाज गलती से बॉर्डर पार करके हिंदुस्तान पहुंच जाती है और उसके आतंकवादी होने के शक में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
View this post on Instagram
रेप सीन के बाद हो गई थीं उल्टियां
सीरीज में कई ऐसे दहला देने वाले सीन थे जिसकी वजह से इसने लोगों का ध्यान खींचा और क्रिटिक्स को भी काफी इंप्रेस किया। दीया मिर्जा ने हाल ही में बताया कि इन सीन्स को शूट करना बहुत मुश्किल था और इस दौरान वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि सीरीज में जो रेप (बलात्कार) वाला सीन है वह फिजिकली और मेंटली इतना टफ था कि इसके बाद उन्हें उल्टियां हो गई थीं।
किरदार की वजह से मिली यह मदद
दीया ने बताया कि कैसे कैनाज का किरदार निभाने की वजह से उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद मिली। उन्हें असल जिंदगी में एक मां बनने से पहले ही एक मां होने का अहसास पाने में मदद मिली। दीया मिर्जा ने कहा, “मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज जो आपको फील करनी चाहिए, वो है उस किरदार के प्रति सहानुभूति रखना जिसे आप निभा रहे हैं। जिस किरदार को आप अपना रहे हैं। ताकि कहानी में आप जो भी करें उसके प्रति आप सच्चे रह सकें।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved