मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सेफ फील (Feel Safe) नहीं होता था. वो नहीं चाहती थीं कि कोई अचानक उनके दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जाए. साथ ही उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बारे में भी बात की.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा का बॉलीवुड करियर काफी खास रहा है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से लोगों का दिल जीता. जिसके बाद वो सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी काम करती नजर आईं. वो ‘मिस वर्ल्ड’ जैसे बड़े कॉम्पिटीशन में प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के सामने रह चुकी हैं. हालांकि दीया ‘मिस वर्ल्ड’ तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने ‘मिस एशिया पैसिफिक’ का खिताब जीता था.
View this post on Instagram
दीया के करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में भले ही बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हो पाया. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया है. दीया ने हाल ही में अपने फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस होने के फायदे के साथ-साथ उसके नुकसान पर भी बात की. उन्होंने फीमेल एक्टर्स की सुरक्षा पर कहा, ‘मुझे काफी समय तक सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved