img-fluid

Dia Mirza Birthday: 16 की उम्र में ही दीया ने शुरू किया काम

December 09, 2024

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दीया मिर्जा (Dia Mirza ) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मीं दीया मिर्जा को फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है। यह अभिनेत्री की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। पहली ही फिल्म से दीया अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज करने लगीं।

16 की उम्र में ही दीया ने शुरू किया काम
दीया मिर्जा की मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं जबकि उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन। दीया जब महज 4 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया। दीया की मां ने हैदराबाद के ही रहने वाले अहमद मिर्जा से दूसरी शादी की, जिसके बाद दीया ने अपने नाम के आगे मिर्जा लिखना शुरू कर दिया। 16 साल की उम्र में दीया मिर्जा ने काम करना शुरू कर दिया था। वो एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे।



मिस एशिया पैसिफिक के खिताब ने बदली किस्मत
साल 2000 में दीया ने फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। वो सेकेंड रनर अप रहीं। मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस एवॉन और मिस क्लोजअप स्माइल भी जीतीं। 18 साल की उम्र में दीया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं। इसी के बाद से बॉलीवुड में उनके लिए
वाशु भगनानी ने दिया फिल्म में ब्रेक

दीया मिर्जा को फिल्मों में लाने वाले वाशु भगनानी थे। उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से पहला ब्रेक दिया। नतीजा दीया के फेवर में रहा और इसने रातोंरात उनकी किस्मत बदल दी। साल 2001 में आई इस मूवी में दीया मिर्जा के अपोजिट आर माधवन थे। फिल्म को देखने के बाद लोग दीया मिर्जा की स्माइल और मासूमियत के कायल हो गए। वहीं, इसके बाद दीया के हाथ फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ लगी। दीया को लगा कि सलमान के साथ काम कर वो और ज्यादा पॉपुलर हो जाएंगी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हालांकि, नतीजा बिल्कुल विपरीत रहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। पहली फिल्म के बड़ी हिट होने और खूबसूरती के बावजूद दीया इंडस्ट्री में ज्यादा टिक नहीं सकीं। उन्हें ‘दीवानापन’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘दम’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

दीया मिर्जा की निजी जिंदगी
निजी जिंदगी की बात करें तो दीया मिर्जा ने अक्तूबर 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा के साथ शादी की थी। हालांकि, उनका ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2021 में वैभव रेखी से शादी की और वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं।

Share:

Snowfall: शिमला के पहाड़ों से लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ तक बर्फबारी, 4 इंच तक जमी बर्फ की सफेद चादर

Mon Dec 9 , 2024
नई दिल्ली. केदारनाथ (Kedarnath) -बद्रीनाथ (Badrinath) से लेकर शिमला (Shimla) तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall) देखने को मिली है. पहाड़ी इलाकों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर (white sheet) बिछी दिखाई दे रही है. सड़क से लेकर पेड़-पौधे, घर-मकान सब बर्फ से ढके होने के कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved