दो तारीखों के कारण भ्रम की स्थिति, मगर सरकारी अवकाश के साथ होलिका दहन 7 मार्च को ही और अगले दिन धुलेंडी की रहेगी धूम
इंदौर। इस बार होली (HOLI) को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दो-दो तिथि होने के चलते पहले यह भी समाचार आया कि 7 मार्च को धुलेंडी खेली जाएगी। मगर अब यह तय हुआ कि सभी जगह 8 मार्च को ही धुलेंडी मनाई जाएगी और 7 मार्च को होलिका दहन होगा। वहीं 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी रहेगी, जिस दिन परम्परा के मुताबिक गेर निकाली जाएगी। सरकारी अवकाश भी धुलेंडी का 8 मार्च को है, चूंकि रंगपंचमी 12 मार्च रविवार को है, इसलिए शासन-प्रशासन को अलग से छुट्टी घोषित करने की जरूरत नहीं पड़ी।
होली की तैयारी भी बाजार में शुरू हो गई है। रंग-गुलाल और विभिन्न तरह की पिचकारियों की दुकानें लग गई है। बीते कुछ समय से हर्बल गुलाल और रंग का भी प्रचलन बढ़ गया है। वहीं इन दिनों फागोत्सव के भी विभिन्न समाजों, संगठनों के आयोजन चल रहे हैं। वहीं धुलेंडी और उसके पांचवें दिन रंगपंचमी मनाई जाती है। इस बार 8 मार्च को धुलेंडी रहेगी और उसके एक दिन पहले रात को होलिका दहन किया जाएगा। राजवाड़ा पर भी सरकारी होली जलती है। वहीं रंगपंचमी 12 मार्च रविवार को मनेगी। इंदौर (Indore) में परम्परागत रूप से गेर निकाली जाती है। इस बार भी सभी संगठन गेर की तैयारियों में जुटे हैं। आठ से अधिक गेर इस बार भी निकलेगी। इंदौर में 1955-56 से गेर निकाले जाने का सिलसिला शुरू हुआ और पश्चिमी क्षेत्र मल्हारगंज से इसकी शुरुआत हुई और राजवाड़ा (Rajwada) पर तो पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved