रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arabia) के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को घोषणा की कि धू-अल-हिज्जा (Dhu al-Hijjah) का चांद ( moon) देखा गया है। शुक्रवार यानी 7 जून 2024 से इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar) के आखिरी महीने की शुरुआत हुई। सऊदी मीडिया के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 29 जिल्काद को देश के अलग-अलग हिस्सों से चांद देखने के बारे में सूचना मिली थी। बयान में पुष्टि की गई कि जिलहज का पहला दिन शुक्रवार को होगा। इस कारण सऊदी अरब में ईद उल अजहा (Bakrid) 16 जून (16 June) को मनाया (celebrated) जाएगा। जबकि 15 जून को अराफात का दिन मनाया जाएगा।
भारत में कब होगी बकरीद
पाकिस्तान की ही तरह भारत में भी शुक्रवार को धू-अल-हिज्जा का चांद देखने की कोशिश होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक चांद नजर आया तो ठीक नहीं तो भारत में 17 जून को बकरीद मनाया जाएगा। चांद दिखने से धू-अल-हिज्जा की शुरुआत होती है। यह महीने बेहद खास है, क्योंकि इसमें हज किया जाता है। इसी महीने में बकरीद का त्योहार मनाते हैं। दुनिया भर में मुस्लिम इस महीने के दसवें दिन मवेशियों की कुर्बानी देते हैं। कुर्बानी पैगंबर इब्राहिम और इस्माइल के अल्लाह के प्रति प्रेम को याद करने के लिए होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved