• img-fluid

    धोनी की CSK ने चौथी बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, KKR को 27 रन से हराया

    October 16, 2021

    दुबई। इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 (Indian Premier League (IPL) 2021) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders (KKR)) को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ चेन्नई ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

    जीत के लिए 193 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने शुरुआत अच्छी रही। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते हुए बिना कोई विकेट खोए 90 रनों की साझेदारी निभाई। वेंकटेश अय्यर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। लेकिन वेंकटेश अगली ही गेंद पर आउट हो गये। शार्दूल ठाकुर की गेंद पर जडेजा ने उनका कैच लिया। शार्दूल ने अगली गेंद पर नितीश राणा को खाता खोलने से पहले ही पैवेलियन भेज दिया।

    relpost

    इसके बाद विकेटों का गिरना शुरु हो गया। सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, राहुल त्रिपाठी और कप्तान मॉर्गन एक के बाद एक कर आउट होते गये। एक समय में बिना कोई विकेट खोए 90 रनों पर खेल रही टीम 125 रनों तक 8 विकेट खो चुकी थी। आखिर में शिवम मावी और फर्ग्युसन ने जरुर कुछ अच्छे स्ट्रोक जमाए। चेन्नई की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए, जबकि हेजलवुड और रविन्द्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।

    इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाये। ओपनिंग जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने अच्छी शुरुआत की और 8 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 60 रन बना लिए। लेकिन कप्तान मॉर्गन ने बॉलिंग में बदलाव किया और सुनील नरैन को दूसरे ओवर में बड़ी सफलता मिली। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रनों के स्कोर पर सुनील की गेंद को मारने के चक्कर में कैच दे बैठे। रॉबिन उथप्पा ने भी अच्छी पारी खेली और सिर्फ 15 गेंदों में 31 रन बनाये। लेकिन डुप्लेसी ने दूसरे छोर को संभाले रखा और 59 गेंदों पर 86 रन बनाये। मोइन अली ने भी टिककर बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 37 रन बनाये। अंतिम ओवर में मावी ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 7 रन देकर डुप्लेसी का विकेट लिया।

    Share:

    मप्रः विजय का संकल्प लेकर जुट जाएं कार्यकर्ता, हमारी जीत सुनिश्चित: विष्णुदत्त शर्मा

    Sat Oct 16 , 2021
    निवाड़ी/भोपाल। दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है। इस दिन जो भी संकल्प लेकर काम शुरू करते हैं, उसमें विजय जरूर होती है। भाजपा ने भी दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज अभियान की शुरूआत की है। सभी भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर उपचुनाव के अभियान में जुट रहे हैं, हमारी जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved