img-fluid

‘IPL में पहली फिफ्टी में भी धोनी साथ..’, पहला अर्धशतक लगाने के बाद भावुक हुए कप्तान ऋतुराज

April 09, 2024

चेन्नई। आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। लगातार दो मैच हारने के बाद चेन्नई को यह जीत मिली है। इस सीजन चेन्नई ने अब तक पांच मैचों में से तीन जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। अंक तालिका में सीएसके की टीम चौथे स्थान और कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने तीनों मैच अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं, जबकि जो मैच यह टीम हारी है वह चेन्नई से बाहर हारी है। यह सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी और अब तक बतौर कप्तान ऋतुराज का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। हालांकि, सोमवार को कप्तान बनने के बाद वह पहली बार भावुक दिखे। उन्होंने धोनी को लेकर बयान दिया।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंद में नौ चौके की मदद से 67 रन की नाबाद पारी खेली। यह आईपीएल में उनका 15वां अर्धशतक रहा। मैच के बाद प्रेजेंटेशन शो में ऋतुराज ने कहा- मेरे लिए यह थोड़ा भावुक कर देने और यादगार क्षण है। आईपीएल में मुझे मेरा पहला अर्धशतक याद है। तब भी माही भाई मेरे साथ बैटिंग कर रहे थे और हमने इसी स्थिति में मैच समाप्त किया था। अब बतौर कप्तान मेरे पहले अर्धशतक में भी धोनी साथ थे। अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने के कारण, मुझे लगा कि ऐसे विकेट पर अंत तक टिके रहना मेरी जिम्मेदारी है, जो थोड़ा मुश्किल था।


ऋतुराज ने कहा- यह 150-160 रन वाला विकेट था। यह छक्का लगाने वाली पिच नहीं थी। यह वैसी ही पिच है जिसका हम वर्षों से अनुसरण करते आ रहे हैं। जड्डू हमेशा पावरप्ले के बाद आते हैं। इस टीम के साथ मुझे चीजें किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हर कोई बड़े उत्साह में है। आपके पास अभी भी माही भाई हैं, आपके पास अभी भी फ्लेमिंग हैं। इस सीजन अपनी टीम के लिए मैं धीमी शुरुआत नहीं कहूंगा टी20 में कई बार ऐसा होता है जब आप आउट होते हैं तो आपको एक-दो गेंदें मिलती हैं। कभी-कभी आपको आगे बढ़ने के लिए थोड़े से भाग्य की आवश्यकता होती है। इस मैच में अच्छा मौका था जहां मैं अपना थोड़ा सा समय ले सकता था।

ऋतुराज ने आलोचकों को जवाब भी दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘इस मैच में बल्लेबाजी के बाद मैंने क्रिकेट विशेषज्ञों को अपने स्ट्राइक रेट पर बात करने के लिए विषय भी दिया है। जीतकर अच्छा लगा।’ इस मैच में ऋतुराज का स्ट्राइक रेट 115.52 का रहा था। दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, लेकिन स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, केएल राहुल समेत कई बल्लेबाज भी इसको लेकर आलोचना झेल चुके हैं। ऐसे में ऋतुराज का यह बयान चर्चा का विषय बन सकता है।

Share:

एनिमल' के बाद फिर रौद्र रूप में दिखेंगे बॉबी देओल!

Tue Apr 9 , 2024
मुंबई (Mumbai) बॉबी देओल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor to Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ में अबरार की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद बॉबी देओल (bobby deol) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि ‘वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स’ वह विलेन बनकर लौट रहे हैं. वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved