नई दिल्ली। चेन्नई सपुर किंग्स (Chennai Sapur Kings) आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उसने चार बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया है, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की करिश्माई कप्तानी में इस टीम ने नई ऊंचाइयां हासिल की, अब धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी को कैप्टन बनाया गया है।
ये खिलाड़ी बना सीएसके का नया कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Sapur Kings) की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी. धोनी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे. बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले जडेजा चेन्नई द्वारा रिटेन किए सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जबकि एमएस धोनी को टीम ने 12 करोड़ रुपये चुकाए थे.
सीएसके ने एक बयान में कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कमान टीम के अनुभवी एवं सबसे पुराने खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया है। जडेजा, जो 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधत्वि करते रहेंगे।”
आपको बता दें कि धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार खिताब जीता। माही की कप्तानी में टीम ने करीब 60 फीसदी मुकाबले अपनी झोली में डाले, धोनी के कपतान रहते चेन्नई ने 121 मैच जीते, वहीं 82 मैचों में उसे हार का मुंह भी देखना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved