img-fluid

धोनी नाबाद रहकर भी चेन्नई को नहीं दिला पाए जीत, हैदराबाद ने सात रन से हराया

October 03, 2020

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की सीजन का 14वां मैच शुक्रवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपर किंग्स (सुपर किंग्स) के बीच खेला गया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद ने चेन्नई को सात रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

इससे पहले सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने अपने चार विकेट मात्र 69 रन तक गंवा दिए, लेकिन प्रियम गर्ग और 20 साल के अभिषेक शर्मा ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों पर 77 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग 26 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली, जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो खाता खोले बिना पहले ही ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए। मनीष पांडेय 21 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। कप्तान डेविड वार्नर ने 28 रन की पारी खेली। केन विलियम्सन भी 13 गेंदों में नौ रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई की तरफ से चाहर ने 31 रन पर दो विकेट लिए जबकि शार्दुल और चावला को एक-एक विकेट मिला।

165 लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए। शेन वाटसन छह गेंदों में एक रन बनाकर भवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। अंबाटी रायुडू भी नौ गेंदों में आठ रन बनाने के बाद टी नटराजन की गेंद पर आउट हो गए। फाफ डू प्लेसिस ने 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए। केदार जाधव फिर फ्लॉप रहे और 10 गेंदों में तीन रन बनाकर अब्दुल समद की गेंद पर वार्नर के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आये लेकिन उन्हें रन गति तेज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। रवींद्र जडेजा ने शानदार खेलते हुए 50 रन बनाए लेकिन वे छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। अंत में कप्तान धोनी ने नाबाद 47 और सेम करन 15 रन पर नाबाद रहे, लेकिन चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 157 रन तक ही पहुंच सकी और यह मैच हैदराबाद ने सात रन से जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने दो विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर और समद को एक-एक विकेट मिला।

Share:

सीटों को लेकर लोजपा, जदयू और भाजपा में तकरार तेज

Sat Oct 3 , 2020
पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद से एनडीए में तकरार तेज हो गयी है। लोजपा ने सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय को भ्रष्टाचार का पिटारा कहते हुए इसपर कई सवाल खड़े कर दिए। इससे एनडीए में खटास बढ़ गयी है। इधर, सीटों पर तालमेल को लेकर जदयू और भाजपा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved