img-fluid

धोनी ने घोड़े संग लगाई रेस, पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

June 15, 2021


नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस का कोई जवाब नहीं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से तो संन्‍यास ले चुके हैं और लगातार क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं, बावजूद इसके वे लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने स्थगित हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फिर से शुरू होने से पहले अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है. अपनी फिटनेस को परखने के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) को नया प्रतिद्वंद्वी भी मिल गया है, जिसके साथ महेंद्र सिंह धोनी अपनी फिटनेस साबित करने में लगे हुए हैं. धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एमएस धोनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूर्व विश्व विजेता कप्तान रांची स्थित अपने फॉर्महाउस में अपने घोड़े के साथ रेस लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r)


साक्षी धोनी ने कैप्शन लिखा कि मजबूत, तेज. माही की पत्नी ने हैशटैग में लिखा, प्लेटाइम, शेटलैंडपोनी और रेसिंग. धोनी के फार्म हाउस में ये घोड़ा हाल में स्कॉटलैंड से मंगाया गया है. इससे पहले एमएस धोनी के परिवार में चेतक नाम का मारवाड़ी घोड़ा शामिल हुआ था जिसकी जानकारी साक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. एमएस धोनी आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनके पास घोड़े हैं. उनके अलावा आलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास भी घोड़े हैं.


एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 बहुत अच्‍छा नहीं गया था. पहली बार उनकी कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाई थी. वहीं जब आईपीएल खत्‍म हुआ तो उनकी टीम सातवें नंबर पर थी. लेकिन ये बात अब पुरानी हो गई है. आईपीएल 2021 में अब तक टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है. टीम प्‍लेआफ में पहुंचने के काफी करीब थी, तभी आईपीएल को स्‍थगित कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. आईपीएल 14 के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्‍टूबर तक खेले जाएंगे और एक बार फिर आईपीएल का कारवां यूएई पहुंच रहा है. हालांकि अभी तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. देखना होगा कि कब कौन से मैच खेले जाएंगे. एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ही आईपीएल की सबसे सफल टीम है. देखना होगा कि क्‍या महेंद्र सिंह धोनी इस बार ट्रॉफी जीतने का चौका मार पाएंगे या नहीं. 

Share:

कोरोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स

Tue Jun 15 , 2021
  मुंबई । मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.1 प्वाइंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved