अबू धाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम के शेष बचे मैचों में युवाओं को मौका दिया जाएगा।
धोनी ने कहा, “यह सही है कि हमने इस बार युवाओं को उतने मौके नहीं दिए।ऐसा भी हो सकता है कि हमें अपने युवाओं में जुनून न दिखाई दिया हो। हम आगे उन्हें मौका दे सकते हैं और वे बिना किसी दबाव के खेल सकते हैं।”
उन्होंने कहा,आप खिलाड़ियों को एक उचित समय देना चाहते हैं और अगर वे प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप दूसरों को मौका देते हैं। मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं। काफी हद तक, इस सीजन में हमने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया।”
राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए, सीएसके ने निर्धारित बीस ओवरों में 5 विकेट पर 125 रन बनाए। राजस्थान ने 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। बटलर ने 70 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली, जबकि स्मिथ ने भी 26 रनों की नाबाद पारी खेली। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved