चेन्नई। कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपॉक पर हराया। आरसीबी ने 50 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी के सात विकेट पर 196 रन के जवाब में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की 2008 में आईपीएल के पहले सत्र के बाद चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत रही। चेन्नई की टीम भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सीएसके के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया। इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने भी खास उपलब्धि हासिल की।
सीएसके लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धोनी
धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। लियाम लिविंगस्टोन ने रविचंद्रन अश्विन को आउट कर सीएसके को सातवां झटका दिया। धोनी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सीएसके 99 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी। धोनी के मैदान पर उतरते ही चेपॉक में चेन्नई के फैंस उत्साह से झूम उठे और धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे। माही ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया और विस्फोटक बल्लेबाजी की।
धोनी ने इस मैच में 187.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह 16 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी इसके साथ ही आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने इस मामले में पूर्व ऑलराउंडर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। रैना ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 4687 रन बनाए थे। धोनी के अब 4699 रन हो गए हैं और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि
जडेजा ने कुछ अच्छी बल्लेबाजी की और वह आईपीएल में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। जडेजा ने मैच में 25 रन बनाए, जबकि अश्विन 11 रन बनाकर आउट हुए। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए। उन्होंने 31 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से हेजलवुड ने तीन विकेट लिए, वहीं यश और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट और भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। आरसीबी ने 2025 सीजन की शानदार शुरुआत की है। पहले उसने गत चैंपियन केकेआर को हराया और अब सीएसके को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
आरसीबी ने बनाया बड़ा स्कोर
इससे पहले कप्तान पाटीदार के 51 रन और टिम डेविड के आठ गेंद में 22 रन की मदद से आरसीबी ने सात विकेट पर 196 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी। विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके। बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन (12) और कृणाल पंड्या (0) सस्ते में आउट हो गए। डेविड ने हालांकि आठ गेंद में एक चौके और आखिरी ओवर में सैम करन को लगातार तीन छक्कों की मदद से आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved