• img-fluid

    धोबी ने महिला के साथ की रेप की कोशिश, कोर्ट ने दी अनोखी सजा; 6 महीने करना होगा ये काम

  • September 23, 2021

    पटना: बिहार की एक एडीजी कोर्ट ने हैरान करने वाला फैसला सुनाया है और कोर्ट ने महिला के साथ रेप की कोशिश करने वाले धोबी को गांव की सभी महिलाओं के कपड़े मुफ्त में धोने और प्रेस करने को कहा है. बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर की एक निचली अदालत ने कहा कि आरोपित को इसी शर्त पर जमानत दी जा रही है कि वह अगले छह महीने तक गांव की सभी महिलाओं के कपड़े धोएगा.

    कोर्ट ने क्यों दी ऐसी सजा?
    झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) ने मामले की सुनवाई करते हुए लौकाहा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले 20 वर्षीय आरोपी ललन कुमार को फटकार लगाई और महिलाओं का सम्मान करने को कहा. उन्होंने कहा कि उसे यह सजा इसलिए दी जा रही है ताकि आरोपी के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान आ सके.


    6 महीने तक धोने होंगे 2000 महिलाओं के कपड़े
    ट्रिब्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान कोर्ट में आरोपी से पूछा कि वह किस पेशे से जुड़ा है. इसके बाद उसने बताया कि वह धोबी का काम करता है. इसपर कोर्ट ने उसे महिलाओं कपड़े धोने का आदेश दिया है. गांव में करीब 2000 महिलाओं की आबादी है और आरोपी को अगले छह महीने तक मुफ्त में 2000 महिलाओं के कपड़े धोने और प्रेस करने होंगे.

    19 अप्रैल में किया गया था गिरफ्तार
    बता दें कि ललन कुमार को इसी साल 19 अप्रैल को महिला से छेड़खानी और रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लौकहा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया है कि ललन कुमार पर 17 अप्रैल की रात गांव की एक महिला के साथ छेड़खानी और रेप की कोशिश करने का आरोप है. इस मामले में पीड़िता ने 18 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी.

    Share:

    MP के 10 लाख से अधिक ऑफलाइन स्टोर पर बढ़ी फोनपे की पहुँच

    Thu Sep 23 , 2021
    भोपाल। भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे (digital payment platform phonepe) ने आज घोषणा की कि वह अब मध्य प्रदेश में 10 लाख से अधिक ऑफलाइन स्टोर (offline store) पर भुगतान विकल्प के रूप में लाइव है। पूरे मध्य प्रदेश में बड़ी संगठित खुदरा दुकानें, छोटी और मध्यम दुकानें और किराना इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved