भोपाल: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने भोपाल (Bhopal) से दूरी बना ली है. 20 जून को भोपाल में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा होने जा रही थी, लेकिन इस कथा को स्थगित कर दिया गया है. कथा स्थगन (Story postponement) की जानकारी बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया अकाउंट (Social media accounts of Bageshwar Dham) से दी गई है. बता दें अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा आयोजित हुई थी, इस कथा में जबरदस्त श्रद्धालु पहुंचे थे.
बता दें भोपाल के करोंद क्षेत्र में बीते 10 जून से 14 जून तक आयोजित हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के बाद 20 जून से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होना था. कथा भोपाल के जंबूरी मैदान पर प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह कथा स्थगित कर दी गई है. कथा स्थगन की जानकारी बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है.
बता दें बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक सूचना, दिनांक 20-21-22 जून भोपाल की कथा किसी कारणवध स्थगित कर दी गई है. अगली कथा 26 जून राजगढ़ में होगी. आप सभी से बागेश्वर धाम के भक्तों से अनुरोध ये सूचना जनजन तक पहुंचा दें. इधर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर आयोजकों द्वारा जबरदस्त तैयारियां की जा रही थीं तो वहीं बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों को भी इस कथा का बेसब्री से इंतजार था.
बता दें शिवराज सरकार के मंत्री मंडल में शामिल भोपाल की नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास कैलाश सारंग द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन करवाया गया था. कथा करोंद क्षेत्र में पीपुल्स मॉल के पीछे आयोजित की गई थी. 10 जून से आयोजित हुई कथा 14 जून तक चली थी. आयोजकों का दावा है कि पांच दिवसीय कथा के दौरान 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं से कथा का श्रवण लाभ लिया है और अब 20 जून से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा होना थी, लेकिन यह कथा स्थगित हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved