• img-fluid

    धीरेन्द्र शास्त्री आज से शुरू करेंगे हिंदू एकता पदयात्रा, बोले- ‘हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, सड़क पर उतरने…

  • November 21, 2024

    भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) आज से हिंदू एकता पदयात्रा (Hindu unity march) शुरू कर रहे हैं. यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा (Bageshwar Dham to Orchha) तक जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. बीती रात वहां धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है।


    धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा, “ये बजरंगवली के भक्तों की भक्ति का यह उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है. हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है. आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा।

    वक्फ ने संसद पर तो ठोक दिया दावा, कल को यहां भी ठोक देंगे: धीरेंद्र शास्त्री
    बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. ⁠2005 तक वक्फ के पास कुछ सौ एकड़ ही जमीन थी, लेकिन आज साढ़े आठ लाख एकड़ जमीन है. संसद पर तो दावा ठोक ही रहे हैं कल को यहां भी दावा ठोंक देंगे।

    हम जल्दी करेंगे शादी: बाबा बागेश्वर
    उन्होंने आगे कहा, “इस यात्रा में शामिल हुए कई लोगों की बेटियों को लव जिहाद के नाम पर ले गए, वो सब हमारे पास रोते हुए आते हैं. इसलिए हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण ठान लिया. हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है यह चिंता का विषय है. इसी चक्कर में तो हम शादी कर रहे हैं. हम जल्द शादी कर रहे है तुम टेंशन ना लो।

    हिंदुओं को एक करेंगे, जाति-पाति को मिटाना: धीरेंद्र शास्त्री
    बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा में आई भीड़ नहीं है. हमारे परिवार के सदस्य हैं. यह मेला तो बागेश्वर धाम पर रोज लगता है. शनिवार और मंगलवार को आओगे तो कहोगे बड़ा पागलपन है यहां. इतने तो भूत ही वाले मिलेंगे. जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे इसलिए तो प्रण लिया है कि हिन्दुओं को एक करेंगे. जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है।

    9 दिन में पूरी करेंगे 160 किमी की पदयात्रा
    धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदू एकता’ के लिए आज यानी 21 नवंबर से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं, जोकि 29 नवंबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो ये पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चलेंगे. इस दौरान वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे।

    Share:

    भारत-चीन के बीच मैप को लेकर फिर विवाद; CDS बोले- भविष्‍य में कहा नहीं सकता कि कौन गलत

    Thu Nov 21 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan)ने बुधवार को भारत-चीन सीमा विवाद (India-China border dispute)पर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह विवाद दोनों देशों के मानचित्रों की अलग-अलग समझ के कारण है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम यह नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved