नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham) ने अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) की प्राण प्रतिष्ठा पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम मंदिर से त्रेता युग (Treta Yuga) का आगाज हो गया है. अब द्वापर युग (Dwapara Yuga) की तैयारी है. इसकी आवाज यहीं राजस्थान की वीर भूमि से उठेगी. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) जालोर के भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित रामकथा में भाग लेने के लिए चार्टर प्लेन से सिरोही हवाई पट्टी पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि राजस्थान के हाल बदल गए हैं. इसके लिए आप सब को आशीर्वाद है.
धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि राम राज्य स्थापित हो और भारत हिंदू राष्ट्र बने, यही हमारा संकल्प है. इसी संकल्प के साथ हम पुनः राजस्थान आए हैं और जीवनभर आते रहेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम अल्प समय के लिए हनुमान जी की इच्छा से वीर भूमि राजस्थान के भीनमाल में नीलकंठ महादेव के दर्शन करने जा रहे हैं. अकस्मात यह योग बना. एक महापुरुष महात्मा पीछे लगे हुए थे. उनकी आज्ञा थी कि आप भले दो मिनट के लिए आओ, लेकिन यहां आओ.
बड़ी मुश्किल से बागेश्वर धाम से समय मिल पाया, तो हम आप सबके दर्शन करने चले आए हैं.” उन्होंने कहा कि आप सब को हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आप सबको शुभकामनाएं. बताते चलें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को हुआ था. इसके बाद से अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों का रेला लगा हुआ है. रोजाना औसतन करीब दो लाख लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved