• img-fluid

    धीरेंद्र शास्त्री ने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर करने की उठाई मांग, गिनाए कई कारण

  • March 19, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में हैं. यहां उनकी हनुमान कथा चल रही है. यहां उन्होंने मुरादाबाद (Moradabad) का नाम बदलने की मांग उठाई है. इसके लिए उन्होंने कई कारण भी गिनाए हैं.

    धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि भारत में इतने नाम बदल गए. जब फैजाबाद (Faizabad) का नाम बदलकर अयोध्या (Ayodhya) हो सकता है. इलाहाबाद (Allahabad) का नाम प्रयागराज (Prayagraj) हो सकता है तो मुरादाबाद (Moradabad) को अब माधवनगर (Madhavnagar) कर दिया जाए. कौन सी बड़ी बात है. इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने कारण बताए हैं.

    बागेश्वर धाम के पुजारी ने कहा, “जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर हो, हरिहर मंदिर हो, गड़गंगा हो, शीतला माता मंदिर हो, कालका माता मंदिर नीम करौली बाबा का मंदिर हो, माता गंगा जहां प्रकट हुई हों, ऐसे नगर को मुरादाबाद कहना इन मंदिरों की अवहेलना है. मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए.”


    छत्तीसगढ़ के शहर का नाम बदलने की मांग
    इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) के सामने चंद्रखूरी का नाम बदलने की मांग की थी. शास्त्री ने सीएम को प्रस्ताव देते कहा था कि इसका नाम बदलकर कौशल्या धाम (Kaushalya Dham) कर देना चाहिए. इस दौरान सीएम साय भी मौजूद थे.

    भोपाल का भी नाम बदलने की मांग की
    इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से अपील की थी कि राजधानी भोपाल (Bhopal) का नाम बदलकर भोजपाल (Bhojpal) हो जाए तो अच्छी बात होगी. उन्होंने कहा था कि जबतक ऐसा नहीं हो जाता है, वह भोपाल नहीं आएंगे. धीरेंद्र शास्त्री से पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी ये मांग उठाई थी.

    मैं हिंदुत्व का पोस्टर ब्वॉय नहीं: शास्त्री
    धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमें हिंदुत्व का पोस्टर ब्वॉय बनने की कोई ललक नहीं है. जिन्हें पॉलिटिक्स में जाना हो या फिर उन्हें जिसे सदियों तक उस स्थान के नाम की आकांक्षा हो. हमारी ऐसी कोई निजी आकांक्षा नहीं. हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है- सनातन जागृति और सनातनी हिंदुओं में एकता. हम जागे हुए हिंदू हैं और ये अगर सबके अंदर आ जाएगा तो प्रत्येक व्यक्ति धीरेंद्र कृष्ण बन जाएगा.

    Share:

    एनडीए का बढ़ रहा कुनबा, एक और राज्य में सफलता, भाजपा और पीएमके के बीच हुई सीट शेयरिंग पर डील

    Tue Mar 19 , 2024
    चेन्‍नई (Chennai) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के ऐलान के बाद भाजपा (BJP) ने लगातार दो राज्यों में सीट शेयरिंग (seat sharing) को लेकर समझौता कर लिया है। एक तरफ बिहार में उसे सीटों को लेकर समझौता कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु में भी डील हो गई है। सोमवार को ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved